भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट 22 सितंबर 2025 के बाद और ज्यादा रफ्तार पकड़ने वाला है. GST कटौती के बाद ज्यादातर गाड़ियां सस्ती हो रही हैं और कंपनियां इस मौके पर अपनी नई SUVs लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. अगर आप 10 लाख रुपये से कम कीमत में अपनी पहली SUV खरीदने का सोच रहे हैं, तो इस सीजन आपके पास कई शानदार ऑप्शन होंगे.

Continues below advertisement

Maruti Victoris

  • मारुति सुजुकी ने 3 सितंबर 2025 को Victoris नाम की नई Hybrid SUV लॉन्च की है. इसे ARENA डीलरशिप से बेचा जाएगा और यह Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देगी. Victoris का डिजाइन काफी मॉडर्न है. इसमें LED हेडलाइट्स, कनेक्टेड टेल-लैंप्स और 17-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इंटीरियर भी प्रीमियम है, जिसमें 10.25-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है.

Victoris में मिलते हैं तीन पावरट्रेन

  • नई SUV Victoris में तीन पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन, 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन और CNG वेरिएंट दिया गया है, जिसमें सेगमेंट का पहला अंडरबॉडी टैंक डिजाइन मिलता है. इसकी सबसे खास बात इसका माइलेज है, जो 28.65 KMPL तक है. सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 ADAS, छह एयरबैग्स और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Victoris को Bharat NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम रखी है और इसकी बुकिंग 11,000 रुपये में शुरू हो चुकी है.

2025 Hyundai Venue

  • Hyundai Venue का नया वर्जन भी इस फेस्टिव सीजन मार्केट में एंट्री करेगा. कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Venue पहले से ही Popular है. नई Venue में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, LED हेडलाइट्स और नए अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे. इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री मिल सकती है. इंजन ऑप्शन वही-1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L डीजल रहेंगे . इसके साथ ADAS और सेफ्टी फीचर्स को अपग्रेड किया जाएगा. इसकी शुरुआती कीमत भी 10 लाख से कम होने की उम्मीद है, जिससे यह युवाओं के लिए स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली SUV साबित होगी.

Tata Punch Facelift

Tata Punch फेसलिफ्ट वर्जन इस त्योहारी सीजन में लॉन्च होगा. यह माइक्रो SUV पहले से ही अपने बोल्ड डिजाइन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है. फेसलिफ्ट वर्जन में नई ग्रिल, LED हेडलाइट्स और री-डिजाइन बंपर होंगे. इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे. Tata Punch में 1.2L पेट्रोल और CNG इंजन ऑप्शन जारी रहेंगे, लेकिन बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज के साथ. Tata की मजबूत सेफ्टी रेटिंग और 10 लाख से कम शुरुआती कीमत इसे बजट सेगमेंट का सबसे भरोसेमंद SUV ऑप्शन बनाती है.

ये भी पढ़ें: महिंद्रा की Scorpio-N को झटका, बेस्टसेलिंग कारों की लिस्ट से बाहर हुई SUV, जानें वजह

Continues below advertisement


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI