Vegh S60 Electric Scooter: वेग ऑटोमोबाइल्स ने कल यानि 15 सितंबर को घरेलू बाजार में अपने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर एस60 को लॉन्च कर दिया. जिसकी शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. जिसे कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी जल्द ही इसके अपग्रेडेड वेरिएंट को लॉन्च करेगी.
वेग एस60 इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ऑप्शन
इसे चार कलर में खरीदा जा सकता है. जिसमें मैट ब्लैक, लाइट ग्रे, वाइट और लाइट ग्रीन कलर शामिल हैं.
वेग एस60 इलेक्ट्रिक स्कूटर इंजन
इसे पावर देने के लिए इसमें AIS156 फेज 2 मानक के साथ 3 kWh बैटरी मौजूद है. वेग एस60 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, जिससे फूल चार्ज पर 120+ किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है. इस स्कूटर में 2.5kW की मोटर दी गयी है, जो 75 किमी/घंटा तक की टॉप स्पीड स्पीड पकड़ने में सक्षम है. वहीं फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ बैटरी को 4-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.
वेग एस60 इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले, कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम, तीन राइडिंग मोड्स, मिलते हैं. जिन्हें बैटरी परफॉरमेंस के मुताबिक, यूज किया जा सकता है और शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर बेहतर रेंज ली जा सकती है. इसके अलावा इसमें चौड़ी सीट मिलती है और हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिलते हैं.
इनसे होगा मुकाबला
वेग एस60 इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकबंला करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एथर 450एक्स, ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक जैसे टू व्हीलर शामिल हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI