Second Hand Cars: इस समय हर कोई अपनी खुद को गाड़ी का मालिक बनना चाहता है. लेकिन गाड़ियों की कीमत ज्यादा होने के कारण इन्हें खरीदना बहुत से लोगों के बजट में नहीं होता है. इसके लिए बहुत सारे लोग पुरानी कारों के विकल्प को चुनते हैं. देश में पुरानी कारों का बहुत बड़ा बाजार है, और लोग पुरानी कारों को खूब खरीदारी भी करते हैं. यदि आप भी एक पुरानी कार खरीदना चाहते हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जो एक बाइक की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह सभी गाड़ियां मारूति सुजुकी की ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं. चलिए देखते हैं कौन सी ये कारें. 

2008 Maruti Wagon R LXI 

यह एक 2008 मॉडल की पेट्रोल इंजन कार है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है, जिसका नंबर गाजियाबाद का रजिस्टर्ड है और यह बिक्री के लिए भी गाजियाबाद में उपलब्ध है. यह कार अब तक 99650 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार के लिए 55 हजार रुपये की डिमांड की गई है. 

2007 Maruti Wagon R VXI 

यह एक 2007 मॉडल की थर्ड ओनर कार है. यह एक पेट्रोल इंजन कार है. इसका नंबर  झांसी में रजिस्टर्ड है और इसकी बिक्री भी झांसी में उपलब्ध है. यह कार अब तक 117123 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार के लिए 60 हजार रुपये की मांग की गई है. 

2010 Maruti Wagon R VXI 

यह Maruti Wagon R VXI 2010 मॉडल की पेट्रोल इंजन कार है. यह एक थर्ड ओनर कार है, जिसका नंबर रेवाड़ी का रजिस्टर्ड है और यह बिक्री के लिए भी रेवाड़ी में उपलब्ध है. यह कार अब तक 114675 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार के लिए 65 हजार रुपये की मांग की गई है. 

2008 Maruti Alto LXI 

यह एक 2008 मॉडल की थर्ड ओनर कार है. इसमें एक पेट्रोल इंजन लगा है. इस कार का नंबर अहमदाबाद में रजिस्टर्ड है और यह बिक्री के लिए भी अहमदाबाद में मौजूद है. यह कार अब तक 133512 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार की कीमत 70 हजार रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ें :- इन कारों पर मिल रहे हैं तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI