अमेरिका की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) भारत में अपना कारोबार समेटने जा रही है. कंपनी ने अपने खर्चों में 75 मिलियन डॉलर की कटौती की योजना बनाई है जिसमें वह भारत में मैन्युफैक्चरिंग बंद कर रही है. कंपनी अपने कारोबार को पुनर्गठित करने जा रही है.

हार्ले डेविडसन ने एक बयान जारी करके कहा है कि वह कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों से बाहर निकलने और भारत में अपनी ब्रिकी और विनिर्माण कार्यों को बंद कर रही है. दो महीने पहले ही हार्ले डेविडसन ने संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे अधिक लाभदायक मुख्य बाजारों में वापस ध्यान केंद्रित करने की रणनीति का खुलासा किया था.

हार्ले डेविडसन के प्रबंधन ने कहा है कि कंपनी महत्वपूर्ण बाजार पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी और उन देशों से निकलने की योजना बनाएगी जहां वॉल्यूम और मुनाफा निवेश के मुताबिक नहीं आ रहा है. भारतीय बाजार में 10 साल पहले कदम रखने वाली हार्ले डेविडस निवेश के बावजूद अपनी पकड़ बनाने में नाकाम रहीं.

बाइक निर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस प्रक्रिया के तहत, कंपनी बावल (हरियाणा) में अपनी विनिर्माण केन्द्र बंद करने और गुड़गांव में अपने बिक्री कार्यालय के आकार को काफी कम करने की योजना बना रही है. हार्ले डेविडसन ने कहा कि कंपनी के डीलर नेटवर्क अनुबंध अवधि के माध्यम से ग्राहकों की सेवा जारी रखेंगे. बयान में कहा गया है कि कंपनी भारत में अपने बिजनेस मॉडल को बदल रही है और अपने ग्राहकों की सेवा जारी रखने के लिए विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है. उद्योग के सूत्रों ने कहा कि कंपनी देश में अपना कारोबार चलाने के लिए एक साझेदार के साथ गठजोड़ करना चाहती है. कंपनी के इस कदम से करीब 70 कर्मचारियों की छंटनी होगी. कंपनी को उम्मीद है कि 23 सितंबर, 2020 से लेकर अगले 12 महीनों के भीतर अनुमोदित पुनर्गठन गतिविधियों को पूरा किया जाएगा. हार्ले डेविडसन के पोर्टफोलियो में स्ट्रीट 750, आयरन 883 जैसी कुछ अन्य मोटरसायकिल शामिल हैं.

वित्त वर्ष 2019-2020) में कंपनी ने भारत में केवल 2,500 बाइक बेचे. इस साल कोरोना महामारी और ऑटो सेक्टर में जारी मंदी के बीच अप्रैल से जून की अवधि के बीच कंपनी केवल 100 बाइक ही बेच पाई है. जुलाई में दूसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद ही हार्ले डेविडसन ने कहा था कि कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों से बाहर निकलने की योजना का मूल्यांकन कर रही है.

सिर्फ 1 रुपये में घर लाएं अपनी मनपसंद बाइक, ये बैंक दे रहा है धांसू ऑफर

6 वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर, हुंडई समेत इन 7 कारों से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI