नई Yezdi Roadster को लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इस दौरान की तस्वीरें (स्पाई शॉट्स) सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि बाइक के डिजाइन में कई अहम बदलाव किए गए हैं. अब कंपनी इस मोटरसाइकिल के अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही है और इसे 12 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जा सकता है.
तस्वीरों से साफ पता चलता है कि बाइक में अब एक स्विंगआर्म-माउंटेड रियर नंबर प्लेट होल्डर दिया गया है, जो पहले के मॉडल से अलग है. साथ ही इसका रियर फेंडर छोटा कर दिया गया है और नए डिजाइन के टेल लाइट और इंडिकेटर्स को शामिल किया गया है. पीछे की सीट भी छोटी दिखाई देती है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाइक को अब एक बॉबर या क्रूजर लुक देने की कोशिश की जा रही है.
Yezdi Roadster के इंजन में होंगे बदलाव?
- हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव किया गया है या नहीं, लेकिन संभावना है कि इसमें वही पुराना 334cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा. यह इंजन करीब 29 हॉर्सपावर और 29.4Nm टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
- बाइक के परफॉर्मेंस और रिफाइनमेंट में सुधार देखने को मिल सकता है, जैसा कि पहले से ही Jawa 42 FJ और Yezdi Adventure जैसी बाइक्स में किया जा चुका है. यानी नया मॉडल चलते समय पहले से अधिक स्मूद और रिस्पॉन्सिव हो सकता है.
कैसा है डिजाइन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी?
- Yezdi Roadster को पहले ही इसके नियो-रेट्रो डिजाइन के लिए काफी पसंद किया जाता रहा है। अब इसके अपडेटेड मॉडल में यह डिजाइन और भी बेहतर हो गया है. बाइक में राउंड LED हेडलाइट्स, डुअल एग्जॉस्ट पाइप और LCD डिस्प्ले वाला डिजिटल कंसोल मिलता है, जो स्पीड, गियर पोजीशन, ट्रिप मीटर, टाइम और ABS मोड जैसी जानकारियां देता है.
- नए अपडेट के साथ यह बाइक और भी ज्यादा प्रीमियम और यूजर-फ्रेंडली हो गई है. इसके साथ ही Yezdi Roadster को कई रंग विकल्पों में खरीदा जा सकता है जिनमें-डार्क स्मोक ग्रे, स्टील ब्लू, हंटर ग्रीन, क्रोम गैलेंट ग्रे और सिन सिल्वर शामिल हैं. ये सभी शेड्स इसे एक रेट्रो-मॉडर्न अपील देते हैं.
कैसा है स्पेसिफिकेशन्स?
- नई Yezdi Roadster में वही दमदार 334cc इंजन दिया गया है, जो पहले से Jawa की कई बाइक्स में उपयोग किया जा रहा है. यह इंजन 29.7PS की पावर और 29Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जिससे राइडिंग अनुभव बेहतर होता है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS सिस्टम मौजूद है. बाइक का फ्यूल टैंक 12.5 लीटर का है और इसका कुल वजन लगभग 184 किलोग्राम है.
ये भी पढ़ें: भारत के मुकाबले क्या जर्मनी में खरीदना सस्ता है Audi Q7? जानिए दोनों देशों में कार की कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI