New Updated Cars: इस साल देश की पांच पॉपुलर कारों का फेसलिफ्ट और न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च होने वाला है. इस लिस्ट में टाटा हैरियर फेसलिफ्ट, टाटा सफारी फेसलिफ्ट, होंडा सिटी फेसलिफ्ट, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट और नेक्स्ट जेनरेशन हुंडई वरना शामिल है. तो चलिए जानते हैं इन कारों में क्या खास मिलने वाला है.
होंडा सिटी फेसलिफ्ट
जापानी वाहन निर्माता की होंडा सिटी फेसलिफ्ट सेडान भारतीय बाजार में मार्च 2023 तक लॉन्च की जा सकती है. इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. हालांकि इसमें मौजूदा इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा. इस कार में बड़ी ब्लैक ग्रिल, अपडेटेड बंपर और फॉग लैंप असेंबली, बड़े एयर डैम, नए डिजाइन के अलॉय व्हील और रीडिजाइन्ड टेललैंप्स देखने को मिल सकते हैं. इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
न्यू-जेनरेशन हुंडई वरना
हुंडई मोटर की भारत में लोकप्रिय सेडान कार वरना का भी फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में आने वाला है. इस कार में बदलाव के तौर पर नया पैरामीट्रिक ज्वेल डिजाइन ग्रिल, ट्वीक्ड बंपर, फास्टबैक जैसी स्टाइल वाली टेपर्ड रूफ और स्प्लिट टेललैंप्स देखने को मिलेंगे. साथ ही बड़े अपडेट के तौर पर यह कार ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) लैस होगी. इसमें डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले सेटअप (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधा मिलेगी. हालांकि इसके इन्हें में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
2023 Kia Seltos फेसलिफ्ट को इस साल की दूसरी तिमाही में देश में लॉन्च किया जा सकता है. इस कार की बिक्री ग्लोबल मार्केट में पहले से ही की जा रही है. इसमें रडार बेस्ड ADAS तकनीक मिलेगी. फीचर की बात करें तो इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट और इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक पैनोरमिक सनरूफ और रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी देखने को मिलेगा. इसमें मौजूदा इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा.
टाटा हैरियर/सफारी फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स अपनी दो लोकप्रिय एसयूवी कारों Harrier और Safari SUVs में भी बड़े अपडेट देने वाली है. इन कारों को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया था, जिसमें इनके रेड ब्लैक एडिशन में दिखाए गए थे. इन दोनों एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, के साथ लेन कीप असिस्ट ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, और ट्रैफिक सिग्नल एसिस्ट सहित अपडेटेड 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मेमोरी फंक्शन के साथ एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 360 डिग्री कैमरा और एंबियंट लाइटिंग जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. इनके इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, मिलती है जबरदस्त रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI