Mahindra Upcoming SUVs: भारतीय बाजार में महिंद्रा गाड़ियों की पॉपुलेरिटी किसी से छिपी नहीं है. कंपनी अपनी नई और अपडेटेड एसयूवी जल्द मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की ओर से तीन प्रमुख मॉडल्स-महिंद्रा थार 3-डोर फेसलिफ्ट, महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट और Mahindra XUV 3XO फेसलिफ्ट के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं कि ये तीनों गाड़ियां कितनी खास होने वाली हैं.
Mahindra Thar 3-Door Facelift
पहली गाड़ी महिंद्रा थार 3-डोर फेसलिफ्ट है, जिसे 2020 में अपनी दूसरी पीढ़ी के साथ बाजार में पेश किया गया था. अब इसे 2026 में फेसलिफ्ट अवतार मिल सकता है. खास बात यह है कि इसका डिजाइन महिंद्रा थार रॉक्स से इंस्पायर्ड होने वाला है. इसमें मॉडर्न हैडलाइट्स और टेललैंप्स, री डिजाइन किए गए नए अलॉय व्हील्स शामिल हैं.
Mahindra XUV 3XO EV
दूसरी गाड़ी महिंद्रा XUV 3XO EV है, जिसे XUV 400 की जगह जल्द लॉन्च किया जाने वाला है. यह XUV 3XO के डिजाइन वाली होगी, जिसमें EV-स्पेसिफिक बदलाव होंगे और क्लोज्ड ऑफ ग्रिल, एयरो ऑप्टिमाइज्ड व्हील्स होने की संभावना है. इस गाड़ी की कीमत लगभग 15-18 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच होने की उम्मीद है. महिंद्रा की नई गाड़ी में 34.5 kWh और 39.4 kWh बैटरी पैक ऑप्शन होंगे, जो 375-456 किमी की रेंज देंगे. इसके अलावा गाड़ी के फीचर्स के तौर पर ADAS, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 10.25-इंच टचस्क्रीन शामिल किए जाएंगे.
Mahindra XUV700 Facelift
अब महिंद्रा XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जाएगा. जिसे XUV 7XO के नाम से जाना जाएगा. यह गाड़ी XEV 9e और BE 6 जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल्स से इंस्पायर्ड होगी. इसमें कनेक्टेड LED हेडलाइट्स, नया ग्रिल और स्क्वायर्ड ऑफ व्हील आर्च क्लैडिंग जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. गाड़ी में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (197 bhp) और 2.2-लीटर टर्बो-डीजल (153-183 bhp) शामिल है, जो 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:-
ABS Safety System: एबीएस क्या होता है और बाइक में क्यों जरूरी है? जानिए कैसे करता है ये काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI