New SUVs Arriving: 2023 का अंत एसयूवी को पसंद करने वाले लोगों के लिए काफी रोमांचक रहने वाला है. इलेक्ट्रिक, शेयर्ड प्लेटफार्मों और क्लासिक डिजाइनों के अपडेट पर के साथ चार प्रमुख एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं. आइए इन बहुप्रतीक्षित एसयूवी मॉडलों की डिटेल्स को जानें जो जल्द ही बाजार में आने वाली हैं. 


टाटा पंच ई.वी


टाटा पंच ईवी बाजार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है.  उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की उम्मीदों को पूरा करते हुए कई बैटरी पैक और चार्जिंग विकल्पों के साथ बाजार में आयेगी. इसमें नेक्सन ईवी या टियागो ईवी वाला पॉवरट्रेन देखने को मिल सकता है. इसका ईवी-स्पेसिफिक डिज़ाइन एलिमेंट्स इसे इसके आईसीई मॉडल से अलग बनाते हैं. इसे टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा, जो ALFA प्लेटफॉर्म का एक अपडेटेड वर्जन है.



टोयोटा टैसर


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टैसर के साथ अपनी एसयूवी लाइनअप का विस्तार करने वाली है, जो कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का री-बैज मॉडल होगा. इसमें फ्रोंक्स के समान प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन, डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स देखने को मिलेंगे. टैसर मारुति की इंजीनियरिंग और टोयोटा के सिग्नेचर एलिमेंट्स का मिला जुला रूप होगी. टोयोटा की यह नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें 100bhp पॉवर वाला 1.0L बूस्टरजेट पेट्रोल और 90bhp पॉवर वाला 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है.


किआ सोनेट फेसलिफ्ट


किआ मोटर्स इंडिया, 2023 सॉनेट फेसलिफ्ट को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. हालाँकि इसमें कुछ बहुत बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. सोनेट अपने मौजूदा पावरट्रेन विकल्पों के साथ ही आएगी. इस फेसलिफ्ट में आकर्षक डिजाइन पेश किए जाने की संभावना है, जिससे यह एसयूवी अधिक प्रतिस्पर्धी और स्टाइलिश होगी. 2023 किआ सोनेट फेसलिफ्ट में एक अपडेटेड बम्पर, एलईडी डीआरएल, फॉक्स स्किड प्लेट और फॉग लैंप की सुविधा होगी, जबकि हेडलाइट यूनिट्स में कोई बदलाव नहीं होगा. फ्रंट ग्रिल में नए इंसर्ट होंगे और अंदर एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री मिलने की संभावना है.



महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस


महिंद्रा एंड महिंद्रा पहले ही बोलेरो नियो प्लस एम्बुलेंस वेरिएंट पेश कर चुकी है, जबकि रेगुलर बोलेरो नियो प्लस के 2023 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है. इसमें 2.2L डीजल इंजन होगा, जो 120bhp पॉवर प्रदान करेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. फीचर्स के तौर पर इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-डीआईएन ऑडियो सिस्टम, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, डुअल एयरबैग और क्रूज़ कंट्रोल समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी.



यह भी पढ़ें :- कई बड़े बदलावों के साथ आएगी महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट, मिलेगा नया ऑटोमेटिक गियरबॉक्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI