Upcoming Sedan Cars in India: इस समय बाजार में SUV कारों का दबदबा है और इनकी बाजार हिस्सेदारी लगातार बढ़ती जा रही है. जबकि दूसरी ओर, भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस, होंडा सिटी, होंडा अमेज, मारुति डिजायर और सियाज जैसे ऑप्शन होने के बावजूद सेडान सेगमेंट में लगातार बिक्री में गिरावट देखी जा रही है. सेडान सेगमेंट में फिर से तेजी लाने के लिए मारुति सुजुकी, होंडा और स्कोडा जैसे OEM इस साल के अंत तक तीन नए मॉडल पेश करेंगे. आइए जानते हैं इन आने वाले नए सेडान मॉडल के बारे में. 

Continues below advertisement

2024 नई मारुति डिजायर

मारुति सुजुकी अपनी नई स्विफ्ट के लांच के बाद, अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को एक जेनरेशन अपडेट मिलने वाला है. इसकी आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा होना अभी बाकी है, हालांकि नई डिजायर 2024 दिवाली सीजन तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए जाएंगे जो नई स्विफ्ट से इंस्पायर्ड हैं. इस कॉम्पैक्ट सेडान में इसके हैचबैक सिबलिंग से अलग स्टाइल होगा, जिसमें नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर, हेडलैम्प और अलॉय व्हील मिलेंगे. नई स्विफ्ट की तरह, 2024 मारुति डिजायर में फ्रोंक्स से प्रेरित इंटीरियर लेआउट होगा जिसमें सिंगल-पैन सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे. पावर के लिए, नई डिजायर में मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स के साथ एक नया 1.2L, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा.

न्यू जेनरेशन होंडा अमेज 

न्यू जेनरेशन होंडा अमेज भारत में जापानी ऑटोमेकर की आने वाली सबसे छोटी सेडान है. यह मॉडल अब इस साल के त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में आएगा. 2024 होंडा अमेज अपने प्लेटफॉर्म को एलिवेट के साथ शेयर करेगी और इसका डिजाइन ग्लोबल-स्पेक एकॉर्ड से इंस्पायर्ड होगा. इंटीरियर में एलिवेट से इंस्पायर्ड कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड भी देखने को मिल सकते हैं. इस सेडान के नए जनरेशन मॉडल को बड़े, फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए अपहोल्स्ट्री के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें माैजूदा मॉडल वाले 1.2L, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है. यह इंजन 90bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा.

Continues below advertisement

स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट

स्कोडा स्लाविया भारत में दो साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है और अब, कंपनी के इंडिया 2.0 रणनीति के तहत, इस मिड-साइज सेडान को जल्द ही कई अपडेट मिलने वाले हैं. इसकी टेस्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसे कई बार देखा जा चुका है. इस अपडेट के साथ, 2024 स्कोडा स्लाविया को स्कोडा के अन्य MQB A0-IN प्लेटफॉर्म बेस्ड मॉडल के समान लेवल 2 ADAS मिलेगा. इस सेडान में 360-डिग्री कैमरा भी मिलेगा. इसके डिजाइन में मामूली बदलाव किए जाने की उम्मीद है. नई स्लाविया फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.0L, 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल (115bhp/175Nm) और 1.5L, 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल (150bhp/250Nm) इंजन मिलते रहने की संभावना है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक और 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा.

यह भी पढ़ें -

भारत में लॉन्च हुई कावासाकी की नई पॉवरफुल बाइक निंजा ZX-4RR, इतनी रखी गई है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI