New Cars Arriving: दिसंबर 2022 के अंतिम दो सप्ताह में, हमें दो कार लॉन्च और एक इलेक्ट्रिक कार का अनवील देखने को मिलेगा. जिसमें मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा और टोयोटा किर्लोस्कर अपनी हाइराइडर एसयूवी के सीएनजी वर्जन को लॉन्च करेगी, जबकि हुंडई मोटर इंडिया 20 दिसंबर 2022 को अपनी Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को अनवील करेगी. चलिए जानते हैं क्या है इस कारों की खासियत. 

हुंडई आयोनिक 5

नई Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बुकिंग भी 20 दिसंबर 2022 से शुरू होगी. यह मॉडल CBU (कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट) के रूप में भारत आएगा और इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये होने की संभावना है. यह कार कंपनी के E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें 58kWh और 72.6kWh के बैटरी पैक के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें क्रमशः 384 km और 481km की रेंज मिलेगी. यह कार RWD या AWD सिस्टम के साथ आ सकती है. इस कार में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ V2L (व्हीकल 2 लोड), पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. 

मारूति ग्रैंड विटारा सीएनजी

हाल में ही नई लॉन्च की गई मारुति ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग होने वाली है. फिलहाल इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. इस कार में सीएनजी किट के साथ 1.5 L नेचरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन मिलेगा. यही इंजन सेटअप मारूति एक्सएल 6 में भी मिलता है. इसे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा. 

टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर सीएनजी

टोयोटा ने अपनी हाइराइडर एसयूवी के सीएनजी वर्जन के लिए ₹25,000 में पहले ही बुकिंग शुरू कर दी है. इसमें मारुति की ग्रैंड विटारा जैसा ही पावरट्रेन मिलेगा. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशिन दिया जाएगा. इसकी भी लॉन्चिंग इसी दिसंबर महीने में होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें :- हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस फेसलिफ्ट और ऑरा फेसलिफ्ट के लॉन्च की जानकारी आई सामने, जानिए कब होगी बाजार में एंट्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI