Upcoming Cars In March: भारतीय बाजार में अगले महीने कई नई कारों की लॉन्चिंग होने वाली है. इन गाड़ियों में मारुति की मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार e-Vitara भी शामिल है. इसके साथ ही कई लग्जरी ब्रांड मर्सिडीज और वोल्वो भी अगले महीने दमदार मॉडल मार्केट में पेश करने वाले हैं. इस लिस्ट में मर्सिडीज मेबैक का नाम भी शामिल है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कार अगले महीने मार्च 2025 में मार्केट में कदम रखेंगी.

वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट (Volvo XC90 Facelift)

वोल्वो अपनी सबसे महंगी एसयूवी XC90 का अपडेटेड मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट 4 मार्च को मार्केट में कदम रखने वाली है. ये एसयूवी साल 2014 में लॉन्च की गई थी. तब से इस एसयूवी में ये दूसरा बड़ा अपडेट है. वोल्वो की इस कार में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन लगा मिलने वाला है, जिसके साथ में 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा होगा.

मारुति ई विटारा (Maruti e Vitara)

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा (e Vitara) मार्च के आखिरी दिनों में बाजार में लॉन्च की जा सकती है. ऑटोमेकर्स ने अभी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. मारुति की ये पहली इलेक्ट्रिक कार जनवरी 2025 में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस की गई थी.

किआ ईवी6 फेसलिफ्ट (Kia EV6 Facelift)

किआ ने भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 शोकेस की. अब मार्च में इस गाड़ी का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया जा सकता है. किआ EV6 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है और अब ये इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में इंपोर्ट होने के लिए तैयार है. किआ EV6 फेसलिफ्ट में नया 84 kWh बैटरी पैक लगाया जा सकता है, जिससे ये इलेक्ट्रिक कार बेहतर रेंज दे सकती है.

मर्सिडीज मेबैक SL680 (Mercedes Maybach SL680)

मर्सिडीज मेबैक SL680 अगले महीने 17 मार्च को लॉन्च की जा सकती है. ग्लोबल मार्केट में ये कार अगस्त 2024 में पेश की गई थी. मर्सिडीज की इस कार में 4.0-लीटर, बाइ-टर्बो V8 इंजन लगा मिलने वाला है, जिससे 577 bhp की पावर मिलेगी और 800 Nm का टॉर्क जनरेट होगा. इस गाड़ी के इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा मिलेगा, जिससे गाड़ी के चारों पहियों को पावर मिलेगी.

यह भी पढ़ें

8 लाख रुपये में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारें, बेहतर माइलेज के साथ मिलता है सनरूफ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI