नई दिल्ली: टीवीएस मोटर ने अपने सबसे पुरानी और लोकप्रिय Scooty Pep plus को अब पावरफुल इंजन और नए फीचर्स के साथ आ चुकी है. जबकि कुछ दिन पहले कंपनी ने इसे पेश जरूर किया था लेकिन इसके फीचर्स की जानकारी नहीं दी थी. आइये जानते हैं नई Scooty Pep+ के फीचर्स और कीमत के बारे में.

BS6 TVS Scooty Pep Plus की कीमत

Scooty Pep Plus BS6 मॉडल को तीन वेरियंटमें उतारा है. यह अपने BS4 मॉडल के मुकाबले 6,700 रुपये महंगी हो गई है.

  • TVS Scooty Pep Plus Series BS VI : 51,754 रुपये
  • TVS Babelicious Series BS VI : 52954 रुपये
  • TVS Matte Edition BS VI : 52954 रुपये

इंजन और पावर बात इंजन की करें तो नई Scooty Pep Plus में अब नया BS6, 87.8cc सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जोकि 6,500 rpm पर 5 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 5.8Nm का टॉर्क देता है.यह इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है. इतना ही नहीं यह इंजन इकोथ्रस्ट टेक्नॉलजी से लैस है, कंपनी के मुताबिक यह इंजन ज्यादा पावर और बेहतर माइलेज देगा.

फीचर्स BS6 Scooty Pep Plus में कंपनी ने सिर्फ इंजन को ही अपग्रेड किया है. बाकी इसके डिजाइन और अन्य एलिमेंट्स में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं. इसमें दो नए कलर- कोरल मैट और ऐक्वा मैट को शामिल किया है. बात फीचर्स की करें तो नई स्कूटी पेप प्लस में मोबाइल चार्ज करने के लिए 12V सॉकिट और साइड स्टैंड अलार्म जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

इस स्कूटी को खास गर्ल्स को ही ध्यान में रखते हुए बनाया है. इसका वजन महज 95 किलोग्राम है इसलिए इसे सिटी ट्रैफिक में चलाना बेहद आसान है. इसका व्हीलबेस 1,230 mm है. इसके आगे और पीछे के टायर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें 

Honda ने अपने पॉपुलर स्कूटर और बाइक की कीमत में किया इजाफा, अब चुकानी होगी इतनी कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI