TVS New Electric Two Wheeler: टीवीएस भारत में दिग्गज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनियों में शामिल है, जो पेट्रोल इंजन बाइक और स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर-आईक्यूब की भी बिक्री करती है और आज कंपनी ने अपने अगले स्कूटर से भी पर्दा हटा दिया, जोकि एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन पर आधारित होगा. जिसमें एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिलेगा.
टीवीएस एक्स पावर पैक, रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.8 kWh बैटरी पैक और 11kW PMSM मोटर से लैस किया है, जो इसे 105 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी. साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 2.6 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
टीवीएस एक्स डिजाइन और फीचर्स
टीवीएस ने अपने इस स्कूटर को नई डिजाइन और प्लेटफार्म पर तैयार कर इसे स्पोर्टी लुक में पेश किया है, जिसमें 10.2 इंच की टच स्क्रीन के साथ साथ, वीडियो गेम, वीडियो देखने और थीम सेट करने जैसे फीचर्स के साथ साथ, डिजिटल की, नेविगेशन, जिओ फेंसिंग, थेफ़्ट अलर्ट, स्मार्ट हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल, एबीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं. लेकिन अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.
इन स्कूटर्स से दो-दो हाथ करेगा टीवीएस एक्स
टीवीएस का ये हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पहले से अपनी धाक जमाये बैठे ओला एस1 प्रो और एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगा.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI