TVS Motors Sales Report: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने मार्च 2023 में कुल 3,17,152 दोपहिया और तीनपहिया वाहनों की बिक्री की है. इसमें घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट दोनों शामिल हैं. यह मार्च 2022 में बेची गई 3,07,954 इकाइयों की तुलना में 2.99 प्रतिशत अधिक है.  


कितनी हुई बिक्री


कंपनी में घरेलू बाजार में 2,40,780 टू व्हीलर्स की बिक्री की है. जो कि मार्च 2022 की तुलना में 44,184 यूनिट्स अधिक है. मार्च 2022 में कंपनी ने 1,96,596 यूनिट्स की बिक्री की थी. मार्च 2023 में कंपनी ने 1,41,250 मोटरसाइकिल की बिक्री की, जो कि मार्च 2022 में बेची गई 1,60,522 इकाइयों की तुलना में 12.01 प्रतिशत कम है. कंपनी की बिक्री में मोटरसाइकिल की 45.93 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. वहीं मार्च 2023 में कंपनी की स्कूटर की सालाना बिक्री 35.96 प्रतिशत बढ़कर 1,28,817 यूनिट हो गई, जो कि मार्च 2022 में बेचे गए 94,747 यूनिट के मुकाबले 35,070 यूनिट अधिक है.  


iQube की बढ़ी बिक्री


टीवीएस ने मार्च में iQube की 15,364 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि मार्च 2022 में बेचे गए 1,799 यूनिट्स के मुकाबले 754.03 प्रतिशत अधिक है. इस दौरान XL100 मोपेड की भी 37,492 यूनिट्स की बिक्री हुई है.


घटा एक्सपोर्ट


मार्च 2023 में कंपनी के दोपहिया वाहनों का निर्यात 30.41 प्रतिशत घटकर 66,779 यूनिट रह गया, जो कि मार्च 2022 में 95,962 यूनिट्स था. मार्च 2023 में टीवीएस की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 3,07,559 यूनिट हो गई, जबकि मार्च 2022 में कुल 2,92,918 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.


थ्री व्हीलर्स की घटी बिक्री


कंपनी के थ्री व्हीलर्स की बिक्री मार्च 2023 मार्च 2023 में तिपहिया वाहनों की बिक्री 36.20 प्रतिशत घटकर 9,593 यूनिट रह गई, जबकि मार्च 2022 में 15,036 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, इसमें घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट शामिल हैं. मार्च 2023 में थ्री व्हीलर्स की घरेलू बिक्री 4.79 प्रतिशत बढ़कर 1,335 हो गई. वहीं थ्री व्हीलर्स का एक्सपोर्ट 39.99 प्रतिशत घटकर 8,258 यूनिट्स ही रह गया.


बढ़ी घरेलू बिक्री


टू-और थ्री व्हीलर की कुल घरेलू बिक्री मार्च 2023 में 22.36 प्रतिशत बढ़कर 2,42,115 यूनिट्स हो गई, जो कि मार्च 2022 में 1,97,870 यूनिट्स थी. वहीं इस दौरान कंपनी का टू और थ्री व्हीलर का एक्सपोर्ट 31.61 प्रतिशत घटकर 75,037 यूनिट्स रह गया, जो मार्च 2022 में 1,09,724 यूनिट्स था. वित्तीय वर्ष 2022-23 में टीवीएस मोटर की कुल दोपहिया बिक्री 8.40 लाख यूनिट रही, जो वित्त वर्ष 2021-22 की 8.15 लाख यूनिट की तुलना में अधिक है.


यह भी पढ़ें :- पिछले महीने खूब बिकी टाटा मोटर्स की गाड़ियां, बढ़ी सालाना बिक्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI