TVS confirms Norton Bike Launch: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में बड़ी घोषणा करते हुए पुष्टि की है कि वह ब्रिटिश ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकिल को 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. दरअसल, यह घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जब हाल ही में भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) को मंजूरी मिली है. इसके मुताबिक ब्रिटेन में बनी मोटरसाइकिलों को भारत में कंपटीटिव प्राइस पर पेश किया जाएगा. 

प्रीमियम रेट्रो मोटरसाइकिल सेगमेंट में टीवीएस की एंट्री

टीवीएस ने साल 2020 में नॉर्टन मोटरसाइकिल का अधिग्रहण किया था और तभी से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कंपनी इस ब्रांड का उपयोग प्रीमियम रेट्रो बाइक सेगमेंट में एंट्री के लिए करेगी. अब यह स्पष्ट हो गया है कि टीवीएस का यह कदम भारतीय बाइकर कम्युनिटी के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगा.

CBU रूट से आएंगे मॉडल्स

टीवीएस के मौजूदा प्लान के अनुसार, नॉर्टन कमांडो 961, V4SV, और V4CR जैसे शानदार मॉडल्स को भारत में CBU (Completely Built Unit) रूट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. ये सभी मोटरसाइकिलें पहले से ही यूके में बिक रही हैं और इन्हें भारत में लाने से उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स का अनुभव मिलेगा. FTA की वजह से इन मोटरसाइकिलों की कीमतें किफायती रखी जा सकेंगी, जिससे न केवल बिक्री में तेजी आएगी, बल्कि प्रीमियम सेगमेंट में टीवीएस की पहचान भी मजबूत होगी.

भारत में बनेगी 300-500cc की नई रेंज

टीवीएस की सबसे बड़ी रणनीतिक योजना है-भारत में 300-500cc सेगमेंट की नई मोटरसाइकिल रेंज लॉन्च करना. यह रेंज विशेष रूप से भारतीय और अन्य उभरते बाजारों के लिए टीवीएस और नॉर्टन की साझेदारी में विकसित की जा रही है. इस श्रेणी का पहला प्रोडक्ट 300-400cc सेगमेंट में होगा और इसे भारत में बनाया जाएगा, जिससे लागत कम होगी और स्थानीय बाजार को ध्यान में रखकर परफॉर्मेंस और डिजाइन तैयार किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-

500 KM से ज्यादा रेंज के साथ मार्केट में आ रही हैं ये 5 नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें कीमत और फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI