TVS Apache RTR 165 RP Launched: TVS मोटर कंपनी ने अपनी रेस परफॉर्मेंस (RP) सीरीज के तहत TVS Apache RTR 165 RP मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. कंपनी की रेस परफॉर्मेंस सीरीज के तहत यह पहली मोटरसाइकिल है और यह सिर्फ 200 यूनिट तक सीमित होगी. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.  

Continues below advertisement

बदलावों की बात करें तो TVS Apache RTR 165 RP में Apache RTR 160 4V की तुलना में एक नया बड़ा और अधिक शक्तिशाली इंजन मिलता है. यह एक एडवांस्ड 164.9cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व इंजन है जो 10,000 RPM पर मैक्सिमम 19hp की पावर और 8,750 आरपीएम पर 14.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसे अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल होने का दावा किया जाता है. 

ये हुए हैं बदलाव

Continues below advertisement

  • इंटेक और ट्विन इलेक्ट्रोड स्पार्क प्लग में 35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ एक नया सिलेंडर हेड.
  • रेसियर इंजन के पर्फोर्मेंस के लिए हाई-लिफ्ट हाई-ड्यूरेशन कैम और डुअल स्प्रिंग एक्ट्यूएटर्स द्वारा कंट्रोल 15 प्रतिशत बड़े वाल्व.
  • 1.37 का रिवाइज्ड बोर स्ट्रोक रेश्यो, जो रेडलाइन तक फ्री-रेविंग की अनुमति देता है.
  • ज्यादा कंप्रेशन रेश्यो के लिए नया डोम पिस्टन

नई Apache RTR 165 RP में कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ नए फीचर्स भी मिलते हैं. यह बिल्कुल नए TVS रेसिंग decals को स्पोर्ट करता है. बाइक को एक स्पोर्टी अपील नए रेड अलॉय व्हील और एक नई डुअल-टोन सीट से भी मिलता है. इसके अलावा, मोटरसाइकिल एलईडी डीआरएल, रेस-ट्यून स्लिपर क्लच, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि के साथ एक ऑल-एलईडी हेडलैंप से लैस है. बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक इस सेगमेंट में पहली बार मिल रहा है. नई TVS Apache RTR 165 RP को भारत में 1.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली में लॉन्च किया गया है. 

       


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI