TVS Apache Black Edition Motorcycle: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी बाइक को एक नए लुक के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी ने ये नया लुक अपनी 160 सीरीज बाइक को दिया है. टीवीएस ने अपाचे RTR 160 और अपाचे RTR 160 4V में अपडेट किया है. कंपनी ने इन दोनों बाइक के ब्लैक एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इन ब्लैक एडिशन बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इन मोटरसाइकिल की कीमत को भी जारी कर दिया है.

Continues below advertisement

बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस का कहना है कि अपाचे 160 सीरीज की दोनों बाइक के एक्सटीरियर का न्यू ब्लैक कलर फीयरलैस स्पिरिट को बताता है. कंपनी का कहना है कि बाइक के इन मॉडल्स में ब्लैक एक्सटीरियर के साथ ही ग्राफिक्स में कुछ ही बदलाव किया गया है. साथ ही टीवीएस का लोगो इसके टैंक पर लगाया गया है. 

Apache के ब्लैक एडिशन हुए लॉन्च

अपाचे की इन बाइक्स के ब्लैक एडिशन की अनाउंसमेंट के साथ ही टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस-प्रीमियम के हेड विमल सुंबली ने कहा कि अपाचे चार दशकों से रेसिंग लेगेसी की जड़ों से जुड़ी बाइक है. टीवाएस अपाचे ग्लोबल कम्यूनिटी में 5.5 मिलियन से ज्यादा लोगों तक पहुंची है, जिसके साथ ये दुनिया की फास्टेस्ट प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड्स में से एक बन चुकी है. विमल सुंबली ने आगे कहा कि अब इस ब्लैक एडिशन के साथ टीवीएस अपाचे RTR 160 सीरीज हमारे कस्टमर के लिए नया बोल्डर और स्पोर्टियर लुक देगी.

Continues below advertisement

ब्लैक एडिशन से गायब हुआ ये फीचर

टीवीएस अपाचे RTR 160 4V ब्लैक एडिशन एक बेस वेरिएंट है. इस बाइक के ब्लैक एडिशन में से रियर डिस्क और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर को हटा दिया गया है. लेकिन, इसके अलावा भी ये बाइक शानदार फीचर्स से लैस है. अपाचे की 160 सीरीज की इस मोटरसाइकिल में थ्री-राइडिंग मोड्स का फीचर दिया गया है. साथ ही इस बाइक में एलईडी हेडलैम्प और टेल लाइट, ग्लाइच थ्रो टेक्नोलॉजी (GTT) और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर दिए गए हैं.

ब्लैक एडिशन बाइक का पावरट्रेन

टीवीएस अपाचे RTR 160 में फ्यूल इंजेक्शन के साथ में 159.7 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, टू-वॉल्व इंजन लगा है, जिससे 15.8 bhp की पावर मिलती है और 13.85 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट होता है. वहीं टीवीएस अपाचे RTR 160 4V में 159.7 cc, ऑयल-कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन लगा है, जिससे 17.31 bhp की पावर मिलती है और 14.73 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. दोनों ही बाइक के इंजन के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा हुआ है.

अपाचे के ब्लैक एडिशन की कीमत

अपाचे की 160 सीरीज बाइक के ब्लैक एडिशन का लुक जबरदस्त है. टीवीएस अपाचे RTR 160 ब्लैक एडिशन की एक्स-शोरूम प्राइस 1.20 लाख रुपये है. वहीं टीवीएस अपाचे RTR 160 4V की एक्स-शोरूम प्राइस 1.25 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें

Video: गजब! इस यूट्यूबर ने मात्र 12.5 लाख रुपये में होंडा सिविक को बना दिया लेम्बोर्गिनी, सामने आया वीडियो


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI