नई दिल्ली: TVS Motor ने अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक Apache RR 310 की कीमत इजाफा कर दिया है. इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. Apache सीरिज की यह सबसे महंगी बाइक है. आइये जानते हैं इसकी नई कीमत और फीचर्स के बारे में.


TVS Apache RR 310 BS6 की कीमत में 5 हजार रुपये बढ़ गया हैं.कीमत में इजाफे के बाद अब इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 2.45 लाख रुपये हो गई है. TVS ने साल जनवरी में Apache RR 310 का BS6 मॉडल लॉन्च किया था. यानी लॉन्च से लेकर अब तक इसकी कीमत में पहली बार इजाफा हुआ है.यह एक फुल-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है.


इंजन की बात करें तो  TVS Apache RR 310 BS6 में  312.2cc का इंजन दिया गया है जो 34 Hp की पावर और 27.3 Nm का टार्क जनरेट करता है. इसके अलावा यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)की सुविधा मिलती है. इसके फ्रंट में 330 mm पैटल टाइप डिस्क ब्रेक और रियर में 240 mm पैटल टाइप डिस्क ब्रेक दिया गया है.बेहतर राइड के लिए TVS Apache RR 310 के फ्रंट में इंवर्टेड कार्टरिज टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में टू आर्म एल्युमिनियम डाई-कास्ट स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है.


Bajaj Dominar 400 से है सीधा मुकाबला


TVS Apache RR 310 का मुकाबला बजाज की स्पोर्ट्स बाइक BS6 Dominar 400 से है. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1,91,751 रुपये है.इंजन की बात करें तो BS6 Dominar 400 में 373.3cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 39.4bhp का पावर और 35Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इतना ही नहीं बाइक में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी का भी इस्तेमाल किया है. यह इंजन स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.


Dominar 400 के फ्रंट में 320mm और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक हैं. इसके अलावा बाइक में ड्यूल-चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग) सिस्टम दिया है. फ्रंट में 43mm USD टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रोक्स सस्पेंशन यूनिट दी गई है. इसके अलावा इसमें मल्टी-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें 

BS6 TVS Zest 110 भारत में हुआ लॉन्च, Hero motorcorp के इस स्कूटर को मिलेगी चुनौती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI