आजकल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. लोग बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. कार खरीदना आजकल उतना मुश्किल नहीं रहा, जितना कार चलाना महंगा पड़ रहा है.  ऐसे में आपके लिए सीएनजी कार बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं.  हालांकि सीएनजी कार थोड़ी महंगी होती हैं लेकिन कम कीमत पर आपको ये कार शानदार माइलेज देती हैं. दिल्ली एनसीआर जैसे शहरों  में लोग बढ़ते प्रदूषण से भी परेशान हैं. इसलिए लोग सीएनजी कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सीएनजी कार से पॉल्शन पर भी काफी लगाम लगती है. वहीं इसके सस्ते दाम की वजह से भी लोग सीएनजी कार खरीदना पसंद कर रहे हैं.  आज हम आपको सीएनजी फिटेड कारों के बारे में बता रहे हैं आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से इनमें से कोई भी कार खरीद सकते हैं. आइये जानते हैं

मारुति सुज़ुकी की CNG फिटेड कार-  बात करें भारत की टॉप सेलिंग कार कंपनी की तो मारुति पहले नंबर पर आती है. मारुति की कई कार ऐसी हैं जिनमें आपको कंपनी फिटेड सीएनजी किट मिलती है. इनमें  मारुति सुज़ुकी अल्टो सबसे सस्ता ऑप्शन है. इस कार की कीमत 4.36 लाख रुपये के आसपास है. सीएनजी कारों में ऑल्टो सबसे ज्यादा माइलेज देती है. इससे करीब 32किमी से ज्यादा का माइलेज मिलता है.  इसके अलावा मारुति की दूसरी सीएनजी कार है वैगन-आर इस कार में भी फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट मिलती है. वैगन-आर आपकी करीब सवा पांच लाख रुपये में मिलेगी. वैगन-आर सीएनजी आपको करीब 32किमी तक का माइलेज देती है. सीएनजी कारों में सिलेरियो भी अच्छा ऑप्शन है. माइलेज के मामले में भी सिलेरियो शानदार है. ये कार करीब 32 किमी का माइलेज देती है. बात करें सीएनजी मॉडल सिलेरियो की कीमत की तो करीब 5.30 लाख रुपये से ये कार शुरू होती है. आपको मारुति इको कार में भी सीएनजी वर्जन मिल जाएगा. ईको करीब 25 किमी का माइलेज देती है. आपको ये कार 4.65 लाख रुपये में पड़ जाएगी.

हुंडई की CNG फिटेड कार- हुंडई की कई ऐसी कार हैं जिनमें कंपनी फिटेड सीएनजी का ऑप्शन आपको मिलेगा. हुंडई की हैचबैक कार ग्रांड आई 10 निओज आपको सीएनजी वर्जन में मिल जाएगी. ये कार आपको करीब 20किमी का माइलेज देती है. ग्रांड आई 10 निओज में आपको काफी लेटेस्ट फीचर्स मिल जाएंगे. इस कार की कीमत करीब 6.65 लाख रुपये से शुरु होती है. इसके अलावा हुंडई की सेडान कार में सीएनजी हुंडई कार भी शामिल है. ये कार आपको करीब 7.30 लाख रुपये में पड़ेगी. वहीं माइलेज की बात करें तो ये कार करीब 28किमी तक का माइलेज देती है.

होंडा और टाटा की CNG कार- होंडा और टाटा में भी आपको कई सीएनजी कार मिल जाएंगी. होन्डा की पॉपुलर कार अमेज भी आपको सीएनजी वर्जन में मिल जायेगी. होंडा अमेज की 1.2 SMT+( आई-वीटेक) पेट्रोल वर्जन को मॉडिफाई करके सीएनजी कंपेटेबल बनाया गया है. इस कार की कीमत करीब 7.2 लाख है. जो करीब 25 किमी का माइलेज देती है. टाटा की टिगोर में भी आपको सीएनजी वर्जन मिल जाएगा. टाटा टिगोर सीएनजी की कीमत 6.40 लाख से शुरु होती है. जो करीब 25 किलोमीटर का माइलेज  देती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI