Triumph Scrambler 400 XC Features: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में जल्द लॉन्च होने वाली स्क्रैम्बलर 400 XC का आधिकारिक टीजर जारी कर दिया है. इस टीजर को कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किया है. इसके जरिए बाइक के डिजाइन और संभावित फीचर्स की झलक मिलती है. उम्मीद है कि यह बाइक अगले कुछ हफ्तों में भारतीय बाजार में उतारी जाएगी.
स्टाइलिश एक्सटीरियर और नई कलर
स्क्रैम्बलर 400 XC के टीजर से साफ है कि यह बाइक एक नए पीले रंग में पेश की जाएगी, जिसे ट्रायम्फ की किसी और मिडिलवेट बाइक में अब तक नहीं देखा गया है. इसकी सबसे खास बात है क्रॉस-स्पोक व्हील्स जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आते हैं. बाइक को बेहतर सस्पेंशन सपोर्ट देने के लिए इसमें 43 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक दिए जा सकते हैं. इससे बाइक की ऑफ-रोडिंग क्षमता भी शानदार हो जाती है, जो इसे एडवेंचर बाइक के रूप में और भी खास बनाती है.
इंजन और परफॉर्मेंस
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC में 398cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिससे स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. कंपनी इस बाइक में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स भी दे सकती है जो इसे ट्रायम्फ की स्टैंडर्ड 400X से अलग बनाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 400X से करीब 25,000 से 30,000 ज्यादा हो सकती है.
बता दें कि ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC एक स्टाइलिश और पावरफुल मोटरसाइकिल बनकर सामने आ रही है, जिसमें शानदार डिजाइन, दमदार इंजन और ऑफ-रोडिंग क्षमताएं शामिल हैं. टीजर के जरिए इसमें आने वाले कई एडवांस फीचर्स की झलक मिलती है, जिससे यह बाइक प्रीमियम सेगमेंट में एक खास स्थान बना सकती है. अब देखना यह है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में कब और किस कीमत पर लॉन्च करती है.
ये भी पढ़ें:-
शानदार माइलेज, 6 एयरबैग वाली Renault की इस कार पर मिल रही है 90,000 तक की छूट, जानें कीमत और फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI