कोरोनाकाल और लॉकडाउन के बीच कुछ लोग अपने-अपने शहर में परिवार के पास लौट रहे हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं हम आपको सफर में आने वाली चीजों की तरफ ध्यान दिलाना चाहते हैं. कार में हमेशा कई काम की चीजें होनी चाहिए. इनके साथ होने से सफर में होने वाली परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है. ये चीजें आपकी छोटी या लंबी ट्रिप पर काम आती हैं. आइए आपको बतातें है ऐसी ही 5 चीजों के बारे में जिन्हें आपको अपनी कार में जरूर रखना चाहिए.


डॉक्यूमेंट और मैनुअल
डॉक्यूमेंट और मैनुअल कार में रखनी चाहिए. डॉक्यूमेंट सबसे जरूरी चीज है क्योंकिं कहीं कार को चलाने के लिए इसकी जरूरत होती है. इसमें लाइसेंस, इंश्योरेंस पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट और गाड़ी की आरसी रखने चाहिए. मैनुअल में फ्यूजेज, ऑइल अपग्रेडेशन आदि से जुड़ी चीजें होती हैं जो जरूरत के समय काम आती हैं.


मेडिसिन और व्हील
बेसिक मेडिसिन और बैंडेज भी इसमें साथ रखने चाहिए जो कि डे टू डे में काम आ सकती हैं. इसके साथ ही स्पेयर व्हील भी साथ में रखा जाना चाहिए.


बेसिक टूलकिट
इसके साथ ही एक बेसिक टूलकिट को भी साथ रखना आववश्यक होता है. इसमें हैमर,स्क्रू डाइवर्स का सैट,स्पैनर आदि होते हैं. यह आपको कहीं भी काम आ सकता है. टायर बदलने के लिए जैक की जरूरत होती है इसलिए इसे भी साथ रखना चाहिए. यदि रास्ते में कहीं पर टायर पंचर हो जाता है तो यह किट उसमे काम आता है.


जाम नट को खोलने के लिए स्प्रे
बहुत बार गाड़ी के नट जाम होने से खोलने में दिक्कत हो जाती है इसलिए डब्ल्यूडी40 के कैन साथ रखे जा सकते हैं. ये दूसरी चीजों में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. यह मॉश्चरड्राइव आउट करने के भी काम आता है. जाम हुए नट्स पर इसका स्प्रे करने से आसानी से खुल जाते हैं.


बैटरी किट
बैटरी किट में जंपर स्टार्ट केबल को आवश्यक रूप से साथ रखना चाहिए. इसके साथ ही बैटरी की वोल्टेज चैक करने के लिए मल्टीमीटर ऑप्शनल रख सकते हैं. यदि आपकी कार की कहीं पर बैटरी डाउन हो जाती है तो दूसरी कार की बैटरी की मदद से जंपर स्टार्ट केबल से थाड़ी चार्ज की जा सकती है.


ये भी पढ़ें


एक साल में रिन्यू नहीं करवाया तो दोबारा बनवाना पड़ेगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानें ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई


आज ही अपनी कार में करवा लें ये बदलाव, पूरे सीज़न नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI