Upcoming Toyota SUVs: अर्टिगा-आधारित नई रुमियन एमपीवी लॉन्च करने के बाद अब टोयोटा भारत में एक नई सब-4 मीटर क्रॉसओवर पेश करने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा, कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्च्यूनर को भी तैयार कर रही है, जिसे 2024 में किसी लॉन्च किया जाएगा. टोयोटा और सुजुकी भारत और दक्षिण अफ्रीका सहित विकासशील बाजारों के लिए एक नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार भी तैयार कर रही हैं.
टोयोटा टैसर
टोयोटा इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स आधारित क्रॉसओवर या कूप-एसयूवी लॉन्च करेगी. इसका नाम अर्बन क्रूज़र टैसर हो सकता है. नया क्रॉसओवर सुजुकी के क्रॉसओवर से थोड़ा अलग दिखेगा. नए मॉडल में टोयोटा की सिग्नेचर ग्रिल, नए बंपर, नए अलॉय और अलग लाइटिंग एलिमेंट होंगे. केबिन के अंदर भी कुछ बदलाव होनी की संभावना है. इसे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा - जिसमें 100bhp पॉवर जेनरेट करने वाला एक 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल और 90bhp पॉवर वाला एक 1.2-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्च्यूनर और हिलक्स लाइफस्टाइल पिक-अप को माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को 2024 में लॉन्च किया जाएगा. यह स्टाइल, इंटीरियर और मैकेनिज्म के मामले में महत्वपूर्ण बदलावों के साथ आएगी. इसे एक नए टीएनजीए-एफ आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा, जो लैंड क्रूजर 300 के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एक नया 1जीडी-एफटीवी 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है. जबकि ग्लोबल-स्पेक मॉडल में एक नया 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की भी उम्मीद है. साथ ही इसमें 2.4-लीटर हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है.
नई टोयोटा ईवी
टोयोटा मारुति सुजुकी के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी बाजार में आने की तैयारी कर रही है. मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में नए बोर्न ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था. नया मॉडल 2024-25 वित्तीय वर्ष के अंत से पहले लॉन्च हो सकता है. जबकि टोयोटा भी 2025 में ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी का अपना वर्जन लॉन्च कर सकती है. इस नई ईवी की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और इसका मुकाबला हुंडई कोना ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी400 और आगामी हुंडई क्रेटा ईवी से होगा.
यह भी पढ़ें :- होंडा मोटरसाइकिल्स ने लॉन्च किया एक्टिवा स्कूटर का लिमिटेड एडिशन मॉडल, जानिए कीमत और खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI