Toyota Kirloskar: जापानी वाहन निर्माता कंपनियों टोयोटा-सुजुकी के ज्वाइंट वेंचर ने  भारत और दक्षिण अफ्रीका सहित कई चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने प्रोडक्ट्स की एक लंबी रेंज पेश की है. जिसमें से सबसे नया मॉडल दक्षिण अफ्रीका में पेश की गई टोयोटा विट्ज़ हैचबैक कार है. यह कार मुख्य रूप से फिलहाल भारतीय बाजार में बिक रही मारुति सेलेरियो का री-बैज वर्जन है. यह नई कार दक्षिण अफ्रीकी बाजारों में Agya हैचबैक की जगह लाई जाएगी.

कैसा है टोयोटा विट्ज़ का डिजाइन

नई टोयोटा विट्ज का डिजाइन फिलहाल भारत में बिक रही मौजूदा जेनरेशन सेलेरियो जैसा है. इसमें केवल विट्ज़ की बैजिंग और टोयोटा के लोगो का ही फर्क है. हालांकि इसके इंटीरियर की तस्वीरें देखने को नहीं मिली हैं. लेकिन उसके भी मारुति सेलेरियो जैसा ही रहने की संभावना है और इसमें कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन इसकेे इंटिरियर के कलर और स्टीयरिंग व्हील में कुछ बदलाव संभव हैं. 

इंजन

टोयोटा के इस हैचबैक में पॉवर के लिए एक  1.0-लीटर K10C, 3-सिलेंडर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो डुअल VVT और आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ सेलेरियो में मिलता है. इस इंजन में 65.7bhp की पावर और 89 Nm का टार्क जेनरेट करने की क्षमता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट का विकल्प मिलेगा. सेलेरियो देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है. इसके   मैनुअल गियरबॉक्स वैरिएंट में 25.23kmpl और AMT वैरिएंट में 26.68kmpl की ARAI प्रमाणित माइलेज मिलती है. 

फीचर्स

टोयोटा विट्ज में सेलेरियो के समान 313-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. इस कार में फीचर्स के तौर पर स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, एएमटी के साथ हाइल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम मिलता है.

भारत में आएगी रूमियन

Toyota किर्लोस्कर मोटर दक्षिण अफ़्रीकी बाज़ार में मारुति सुजुकी की एर्टिगा पर आधारित अपनी Rumion MPV की पहले ही बिक्री कर रही है. जो इसी साल भारतीय बाजार में भी लॉन्च होने वाली है. टोयोटा इसी साल मारुति सुजुकी की नई फ्रोंक्स का अपना रिबैज वर्जन लॉन्च करेगी.

यह भी पढ़ें :- शुरू हुई नई इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग, टोयोटा ने जारी किया पहला लुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI