टोयोटा वेलफायर भारत की लग्जरी MPV सेगमेंट में एक पॉपुलर कार है, जिसे नेता और सेलिब्रिटीज अक्सर चुनते हैं. इसका डिजाइन और फीचर्स इसे प्रीमियम बनाते हैं. 2025 Toyota Vellfire की एक्स-शोरूम कीमत 1.22 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.33 करोड़ रुपये तक जाती है. यह गाड़ी दो वेरिएंट्स (Hi और VIP Executive Lounge) में उपलब्ध है. दिल्ली में इसके Hi मॉडल की ऑन-रोड कीमत लगभग 1.39 करोड़ रुपये है, जिसमें RTO शुल्क और इंश्योरेंस शामिल हैं.

Toyota Vellfire का डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेशन

  • अगर आप टोयोटा वेलफायर का Hi मॉडल खरीदना चाहते हैं और आपका क्रेडिट स्कोर और बैंक रिलेशन अच्छे हैं, तो आपको कम से कम 20 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा. इसके बाद बाकी रकम यानी लगभग 1.19 करोड़ रुपये बैंक से लोन लेनी होगी. मान लीजिए कि यह लोन 9 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 साल की अवधि के लिए मिलता है, तो इसकी मासिक EMI करीब 2.47 लाख रुपये होगी.

Toyota Vellfire के लग्जरी फीचर्स

  • टोयोटा वेलफायर लग्जरी सुविधाओं से भरपूर है. इसमें 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करता है. इसके साथ 15-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, पावर स्लाइडिंग डोर्स, वेंटिलेटेड और हीटेड कैप्टन सीट्स, ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 14-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा इसमें डुअल सनरूफ, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल रियर-व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक टेलगेट और प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं, जो इसे एक चलता-फिरता लग्जरी लाउंज बनाती हैं.

Toyota Vellfire की सेफ्टी

  • सुरक्षा के मामले में टोयोटा वेलफायर भी दमदार है. इसमें छह एयरबैग्स और टोयोटा सेफ्टी सेंस के तहत लेन कीप असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और हाई बीम असिस्ट जैसे ADAS फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), हिल असिस्ट कंट्रोल, ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसी एडवांस सेफ्टी सुविधाएं भी दी गई हैं.

 इंजन और परफॉर्मेंस

  • टोयोटा वेलफायर में 2.5-लीटर का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो 190 bhp की पावर और 240 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन इलेक्ट्रॉनिक कंटिन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (e-CVT) के साथ आता है और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. यह हाइब्रिड सिस्टम पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पर काम करता है. इसके परफॉर्मेंस के साथ माइलेज भी काफी बेहतर है, क्योंकि टोयोटा का दावा है कि यह MPV 19.28 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI क्लेम्ड माइलेज देती है. बता दें कि 2025 टोयोटा वेलफायर भारत में तीन खूबसूरत कलर ऑप्शंस( Precious Metal, Platinum Pearl White और Black) में उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: Best Car for City: मारुति सुजुकी Ignis से लेकर हुंडई i20 N तक, शहरों में चलाने के लिए बेस्ट हैं ये 4 कारें, जानें खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI