Toyota Urban SUV Concept: टोयोटा ने अपने अर्बन एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन से पर्दा हटा दिया, जोकि मारुति सुजुकी की eVX की सिबलिंग है. ये दोनों ही जन्मजात इलेक्ट्रिक एसयूवी हैं और इनके 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है.


टोयोटा और सुजुकी दोनों वेरिएंट स्टाइल के मामले में एक दूसरे से अलग होंगे, जैसा कि यहां देखा जा सकता है, कि अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट में टोयोटा कारों में दी जाने वाली डिजाइन दी गयी है. टोयोटा ने फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट की लंबाई 4300 mm और इसकी रेंज 550 किमी होने की जानकारी दी है. इसमें दो बैटरी साइज होंगे और 550 किमी वेरिएंट टॉप-एंड होगा.


ये टोयोटा की मोस्ट कॉम्पैक्ट BEV होगी, जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा EV और MG ZS जैसी गाड़ियों से होगा. 


अगर हम ईवीएक्स को देखें, तो अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट मॉडल कुछ मामलों में एक जैसी है, जिसमें रियर स्टाइलिंग भी शामिल है. जबकि फ्रंट एंड दिखने में अलग है. वहीं ईवीएक्स के उलट अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट में स्लीक एलईडी लाइटिंग स्ट्रिप के साथ ब्लैंक ऑफ लुक देखने को मिलता है. अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट को गुजरात में ईवीएक्स के साथ बनाया जाएगा और यह टोयोटा और मारुति दोनों की ओर से बड़े पैमाने पर बाजार में पेश की जाएगी. जबरदस्त लोकलाइजेशन के चलते कीमत बेहतर देखने को मिल सकती है, जिसका फायदा भविष्य में इस ईवी को मिलेगा है. 


जैसा कि बताया गया है, प्रोडक्शन स्पेक वेरिएंट यहां दिखाए गए कॉन्सेप्ट से अलग होगा. लेकिन यह इन दोनों कार मैन्युफैक्चरर के भविष्य के इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है. ग्लोबल लेवल पर भी टोयोटा अपनी ईवी को लेकर काफी उत्साहित है. अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट जब भारतीय बाजार में एंट्री करेगी, तो कीमत के मामले में इसे हाइराइडर से ऊपर रखा जाएगा.


यह भी पढ़ें- Hyundai Ioniq 5 ईवी के मालिक बने शाहरुख खान, कंपनी ने डिलीवर की कार!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI