2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder: अगर आप टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर खरीदने की सोच रहे हैं, तो मई 2025 आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. इस महीने टोयोटा अपने इस पॉपुलर SUV पर 94,000 रुपये तक की जबरदस्त छूट दे रही है. दरअसल, ये ऑफर सिर्फ इसी महीने के अंत तक वैलिड है, इसलिए समय रहते इस डील का फायदा उठाना फायदेमंद हो सकता है.
टोयोटा हायराइडर SUV पर मई 2025 में कई आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं. खासतौर पर पेट्रोल E वैरिएंट पर ग्राहक को 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 11,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, और 18,517 की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है, जिससे कुल छूट 94,000 रुपये तक हो जाती है.
पेट्रोल वैरिएंट्स पर भी ऑफर
अन्य पेट्रोल वैरिएंट्स पर भी अच्छे ऑफर दिए जा रहे हैं, जिसमें 15,000 रुपये तक की एक्सेसरीज, 11,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 18,517 की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. इन सभी को जोड़ने पर कुल फायदा लगभग 44,000 रुपये तक हो जाता है.
हाइब्रिड वैरिएंट पर भी शानदार छूट
अगर आप टोयोटा हायराइडर का हाइब्रिड वर्जन खरीदने की सोच रहे हैं, तो उस पर भी 15,000 रुपये नकद छूट, 11,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और फ्री एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है, जिससे कुल लाभ 76,000 रुपये तक पहुंचता है. हालांकि, CNG वर्जन पर फिलहाल कोई कैश या एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध नहीं है. इस वेरिएंट के साथ सिर्फ एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ मिल सकता है, लेकिन डिस्काउंट की उम्मीद फिलहाल नहीं है.
टोयोटा हायराइडर की एक्स-शोरूम कीमत
2WD मॉडल्स की कीमत 17.49 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये के बीच है. AWD मॉडल्स की कीमत 18.94 लाख रुपये से 19.14 लाख रुपये के बीच है. बता दें कि ये सभी कीमतें और ऑफर आपके शहर, वैरिएंट, रंग और मॉडल ईयर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. खरीदारी से पहले अपने नजदीकी टोयोटा डीलरशिप से कन्फर्मेशन जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Hyundai की इस EV पर मिल रही अब तक की सबसे बड़ी छूट, अभी खरीदने पर होगा 4 लाख का फायदा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI