Toyota Urban Cruiser EV: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में टोयोटा अर्बन क्रूजर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया है. जबरदस्त रेंज और पावरफुल बैटरी पैक के साथ आने वाली अर्बन क्रूजर ईवी को खूब पसंद किया जा रहा है. टोयोटा की इस ईवी को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसपर मारुति ई विटारा को डिजाइन किया गया है.
भारत में मारुति विटारा इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग के बाद ही टोयोटा अपने इस मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. मारुति सुजुकी ई-विटारा पर बेस्ड इस एसयूवी में काफी कुछ ओरिजन SUV जैसा ही है. हालांकि कार में नए डिजाइन का LED डे टाइम रनिंग लाइट, हैडलैंप, अलॉय व्हील्स और मॉडिफाइड रियर प्रोफाइल दिया गया है.
Urban Cruiser EV के फीचर्स
इसके साथ ही कार में आपको कनेक्टेड ऐप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सनरूफ और जेबीएल का साउंड सिस्टम मिलने वाला है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक में 360-डिग्री कैमरा और ADAS फीचर दिया गया है. इसमें ADAS सूट में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट और लेन-कीप असिस्ट शामिल है.
दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है Toyota Urban Cruiser
टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी मारुति सुजुकी ई-विटारा की तरह दो पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन के साथ पेश की गई है. यह एसयूवी 49kWh और 61kWh क्षमता वाले लिथियम-आयरन फॉस्फेट सेल के बैटरी पैक ऑप्शन के साथ मिलने वाली है. छोटी बैटरी वाली फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 144hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है तो वहीं बड़ी बैटरी वाले वेरिएंट की मोटर 174hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर EV को इस साल के अंत तक इंडियन मार्केट में लाया जा सकता है. भारतीय बाजार में यह ईवी टाटा कर्व, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और महिंद्रा BE 6 को कड़ा मुकाबला दे सकती है. टोयोटा अर्बन क्रूजर एसयूवी 49kWh और 61kWh क्षमता वाले लिथियम-आयरन बैटरी पैक के साथ लॉन्च की जा सकती है. इस इलेक्ट्रिक SUV की रेंज करीब 500KM तक होगी.
यह भी पढ़ें:-
Hyundai Exter vs Tata Punch: इन दोनों कार में से किसे खरीदना है फायदे का सौदा? यहां जान लें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI