टोयोटा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने अर्बन क्रूजर BEV (Toyota Urban Cruiser BEV) को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया था. ये SUV मारुति सुजुकी की ई-विटारा के साथ प्लेटफॉर्म शेयर करेगी और गुजरात के प्लांट में तैयार की जाएगी. टोयोटा की योजना है कि इसे 2025 की दूसरी छमाही में मार्केट में उतारा जाए. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 2025 के आखिर या 2026 की शुरुआत तक लॉन्च हो सकती है.
बैटरी और पावर
- दरअसल, इस इलेक्ट्रिक SUV में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया जाएगा. पहला पैक 49 kWh होगा, जो 144 हॉर्सपावर की ताकत देगा और केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव में उपलब्ध होगा. वहीं, दूसरा पैक 61 kWh होगा, जिसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन मिलेंगे. खासकर ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन की पावर 184 हॉर्सपावर तक होगी. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर 500 km से ज्यादा की रेंज देगी. इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा जिससे बैटरी बहुत तेजी से चार्ज हो सकेगी.
मॉडर्न और स्पेशियस इंटीरियर
- टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV का इंटीरियर काफी प्रीमियम और मॉडर्न होगा. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करेगा. साथ ही इसमें पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइव मोड्स दिए जाएंगे. सुरक्षा के लिए इसमें 6-एयरबैग्स स्टैंडर्ड होंगे. इसके अलावा फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील इसे और स्पोर्टी लुक देगा. इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनी होने की वजह से इसमें ज्यादा स्पेस मिलेगा. बैटरी पैक फिट होने के बाद भी इसमें पैसेंजर और लगेज के लिए काफी जगह होगी.
- बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. मारुति ई-विटारा के साथ प्लेटफॉर्म शेयर करने से इसकी कीमत भी किफायती रहने की उम्मीद है. अगर आप एक लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV का इंतजार कर रहे हैं तो टोयोटा की यह EV आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: TVS iQube या Bajaj Chetak, ऑफिस जाने के लिए कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI