Toyota Land Cruiser 300 Price in India: टोयोटा ने फरवरी महीने में लैंड क्रूजर 300 का नया मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इस नए मॉडल को कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में लाया गया. कंपनी ने टोयोटा लैंड क्रूजर 300 की कीमत 2.31 करोड़ रुपये से 2.41 करोड़ रुपये के बीच है. 

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 के नए मॉडल की कीमत इसके पिछले वेरिएंट की तुलना में 21 लाख रुपये तक ज्यादा है. लेकिन टोयोटा ने इस वेरिएंट की केवल कीमत में इजाफा नहीं किया है, बल्कि इस कार में कई नए फीचर्स को शामिल किया है. गाड़ी में लोगों की सेफ्टी के लिए कई चीजें शामिल की गई हैं. 

Toyota Land Cruiser में शामिल हुए ये फीचर्स

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 के नए मॉडल में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एक 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सनरूफ, रियर सीट वेंटिलेशन, मैनुअल लंबर एडजस्ट के साथ 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट,10 एयरबैग्स और एक 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी है.

टोयोटा ने कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी में रिमोट AC जियो-लोकेशन और फेंसिंग है. इस गाड़ी में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा है, जिसे एनालॉग डायल की जगह लगाया गया है. क्रूजर 300 दो आकर्षक कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें प्रेशियस व्हाइट पर्ल और एटीट्यूड ब्लैक कलर शामिल हैं.

Toyota Land Cruiser 300 की सेफ्टी किट

टोयोटा की ये कार दो वेरिएंट्स में मार्केट में आई है और दोनों ही वेरिएंट्स में लेवल 2 ऑटोनोमस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है. इसमें एडप्टिव हेडलाइट्स, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनोमस ब्रेकिंग और एडप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं. 

लैंड क्रूजर 300 प्रीशियस व्हाइट पर्ल और एटीट्यूड ब्लैक इन दो एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ आई है. इसका हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, इंजीनियर बॉडी स्ट्रक्चर इसे किसी भर तरह के रोड कंडीशन में आसानी से दौड़ने में मदद करता है. 

यह भी पढ़ें:-

युवाओं की फेवरेट है रॉयल एनफील्ड की ये बाइक, कॉलेज से ऑफिस तक हर जगह के लिए बेस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI