Toyota FJ Cruiser Discontinued: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी 2006 से बिक्री के लिए उपलब्ध एफजे क्रूजर एसयूवी का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. सितंबर 2022 में टोयोटा ने मध्य पूर्वी बाजार के लिए इसके 1,000 यूनिट्स का लिमिटेड एडिशन पेश किया था, जिसकी अब तक बिक्री की जा रही थी.


कैसी थी टोयोटा FJ क्रूजर


टोयोटा एफजे क्रूजर, 2006 में लॉन्चिंग के बाद से अपने रेट्रो-थीम वाले स्टाइल और ऑफ-रोडिंग के लिए नो-नॉनसेंस अप्रोच के साथ दुनियाभर में बहुत पॉपुलर हुई थी. इसमें लगभग सभी पुर्जे टोयोटा के ही इस्तेमाल किए गए थे और यह लैंड क्रूजर प्राडो, हिलक्स पिकअप ट्रक और 4 रनर एसयूवी जैसे अन्य मॉडलों का मिला जुला रूप था. FJ क्रूजर की ग्लोबल लेवल पर बिक्री होती थी. उत्तरी अमेरिका से लेकर जापान और मध्य पूर्व तक इस गाड़ी की बिक्री होती थी.  


टोयोटा FJ क्रूजर लास्ट एडिशन


इसका लास्ट एडिशन केवल एक ही कलर ऑप्शन में उपलब्ध था, लेकिन इसके मिरर, ग्रिल और बॉडी क्लैडिंग को एक ब्लैक कोटिंग दी गई थी. इसके बेज कलर को अंदर के साथ-साथ डुअल-टोन बेज-ब्लैक कलर स्कीम और सेंटर कंसोल में दोनों तरफ दो बेज इंसर्ट्स के साथ पेश किया गया था. क्योंकि यह एक लिमिटेड एडिशन कार थी, इसलिए इसके हर यूनिट पर एक विशेष नंबर भी दिया गया था.  


टोयोटा एफजे क्रूजर पावरट्रेन


FJ क्रूजर में टोयोटा का 4.0-लीटर V6 इंजन मिलता था, जो 270hp की पॉवर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करता था. इसमें टोयोटा के ऑफ-रोड इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रॉल कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि को स्विच ऑफ करने के विकल्प के साथ इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल लॉकिंग रियर डिफरेंशियल सिस्टम भी मिलता था.


इलेक्ट्रिक मॉडल भी था उपलब्ध


टोयोटा ने इसे एक इलेक्ट्रिक क्रूजर के कॉन्सेप्ट के तौर पर भी लॉन्च किया था, जिसने 2022 का कॉन्सेप्ट कार डिजाइन अवॉर्ड का भी जीता था. यह इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट FJ क्रूजर के काफी समान था. हालांकि यह मॉडल पेट्रोल से चलने वाले एफजे से काफी छोटा था. 


हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया था कि कंपनी इलेक्ट्रिक क्रूजर पर अपना काम बंद करने वाली है, क्योंकि वह ईवी उत्पादन और डिजाइन को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और क्योंकि वह वह इस दौड़ में टेस्ला से पीछे हो रही है.  


भारत में इन कारों को होती है बिक्री


टोयोटा फिलहाल भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, हाईराइडर, वेलफायर एमपीवी, फॉर्च्यूनर और फॉर्च्यूनर लीजेंडर, हिलक्स पिकअप और लैंड क्रूजर 300 की बिक्री करती है. हालांकि इस कार की भारत में बिक्री नहीं होती थी.


यह भी पढ़ें :- कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है टाटा की यह 7 सीटर एसयूवी, जानिए पूरी डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI