Toyota Taisor SUV in India: टोयोटा इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स-बेस्ड क्रॉसओवर, टैसर को टीज करना शुरू कर दिया है. यह मॉडल 3 अप्रैल, 2024 को भारत में पेश होने वाला है, जिसके बाद आने वाले महीनों में इसके कीमतों की घोषणा की जाएगी.
टोयोटा टैसर डिजाइन
जैसा कि जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है, टोयोटा टैसर को लाल रंग में तैयार किया गया है, जिसमें नए एलईडी डीआरएल और नए डिजाइन की ग्रिल है. डिजाइन के मामले में, इसे मारुति फ्रोंक्स से अलग बनाने के लिए, इसमें अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए आकार के LED हेडलैंप, नए डिजाइन के टेललैंप और फ्रंट प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील मिलेंगे.
टोयोटा टैसर फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो टैसर में भी फ्रोंक्स की तरह ही मिलेंगे और इसमें बहुत सारे इक्विपमेंट होंगे. इसमें वायरलेस स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी. इसके अलावा, केबिन में मारुति फ्रोंक्स की तुलना में नई थीम और अलग अपहोल्स्ट्री के तौर पर मामूली बदलाव होने की संभावना है.
टोयोटा टैसर पावरट्रेन
टैसर में फ्रोंक्स के समान ही पावरट्रेन होगा. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि टैसर को केवल NA पेट्रोल इंजन और CNG के विकल्प के साथ ही पेश किया जाएगा. लॉन्च के बाद टोयोटा टैसर अपने सेगमेंट में मारुति फ्रोंक्स, महिंद्रा XUV300, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, रेनॉ किगर, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी कारों को टक्कर देगी.
यह भी पढ़ें -
Automatic SUVs: ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं ये अफोर्डेबल एसयूवी, 10 लाख रुपये से कम है कीमत
Ford Endeavour: देखें नई फोर्ड एंडेवर (एवरेस्ट) का स्पेशल मैट ऑफ-रोड एडिशन, जल्द ही भारत में होगी लॉन्च
New Cars in March 2024: पिछले महीने भारतीय बाजार में इन कारों ने दी दस्तक, देखिये पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI