Toyota Fortuner MHEV: टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड (MHEV) एसयूवी को दक्षिण अफ्रीकी बाजार के लिए पेश किया गया है. इस मॉडल में 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक और इलेक्ट्रिक मोटर जनरेटर से लैस 2.8L डीजल इंजन है. यही सेटअप ग्लोबल-स्पेक हिलक्स लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक में भी दिया गया है, जिसका कंबाइंड पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमशः 201bhp और 500Nm है, जबकि माइल्ड हाइब्रिड तकनीक 16bhp और 42Nm का पावर बूस्ट प्रदान करती है. 


स्पेसिफिकेशन 


कंपनी का दावा है कि इसके MHEV सिस्टम का वाहन की ऑफ-रोड और टोइंग क्षमताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, जिससे टॉर्क असिस्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग में सुधार होता है और इसके कारण स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन ज्यादा स्मूथ होते हैं. इसके अलावा, टोयोटा का कहना है कि यह सेटअप फॉर्च्यूनर की फ्यूल एफिशिएंसी को इसके डीजल ओनली वेरिएंट की तुलना में 5 प्रतिशत तक बढ़ाता है. इसमें 2WD और 4WD दोनों ड्राइवट्रेन ऑफर किए गए हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर MHEV को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है.



फीचर्स 


साउथ अफ्रीका-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर MHEV में 360 डिग्री कैमरा और टोयोटा सेफ्टी सूट ADAS भी है. इस ADAS तकनीक में लेन डिपार्चर अलर्ट, प्री-कोलिजन सिस्टम, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, रोड साइन असिस्ट, ऑटोमेटिक हाई बीम और प्रोएक्टिव ड्राइविंग असिस्ट जैसे फ़ीचर दिए गए हैं.


भारत में न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर


इस साल के अंत में जनरेशन चेंज के साथ फॉर्च्यूनर एसयूवी  का नया मॉडल 2025 की शुरुआत में भारत में आने की संभावना है. ब्रांड के TNGA-F प्लैटफ़ॉर्म पर बेस्ड, नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में वर्टिकल इनटेक के साथ नए डिजाइन की ग्रिल, अपडेटेड हेडलैम्प और बंपर हाउसिंग स्क्वायर शेप के फ़ॉग लैंप होंगे. एसयूवी में नए अलॉय व्हील, अपडेटेड टेललैम्प और रियर बंपर मिल सकते हैं.


फीचर्स के मामले में, नई फॉर्च्यूनर में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग मिलेगी जो इसके परफॉर्मेंस को भी बढ़ाएगी. भारत-स्पेक वर्जन में मौजूदा 2.8L टर्बो डीज़ल इंजन मिलने की संभावना है. हालांकि, यह भी संभावना है कि इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी मिल सकता है.


यह भी पढ़ें - 


गर्मी के मौसम में अपने इलेक्ट्रिक वाहन का रखें खास ख्याल, अपनाएं ये आसान टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI