Toyota Innova Crysta on EMI and Down Payment: इंडियन मार्केट में रोजाना एक से बढ़कर एक कारों की बिक्री होती है. इन्हीं में से एक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी भी है, जोकि काफी आरामदायक और शानदार केबिन के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही फीचर्स और माइलेज के मामले में भी ये कार जबरदस्त है.
अगर आप टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपके लिए लोन प्लान और ईएमआई की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, इसके साथ ही आपको इस बात की जानकारी भी हो जाएगी कि आपको कितनी सैलरी पर इस कार को खरीदना चाहिए.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.55 लाख रुपये तक जाती है. इसके बेस वेरिएंट की नई दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 23.75 लाख रुपये के करीब है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑन-रोड कीमत शहर-दर-शहर अलग-अलग हो सकती है.
हर महीने देनी होगी कितने रुपये की किस्त?
दिल्ली में अगर आप टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट को 4 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको बैंक से करीब 19 लाख 75 हजार रुपये का लोन मिलेगा.
अगर आप यह लोन 5 सालों के लिए ले रहे हैं तो आपको 5 सालों के लिए 9.8% की ब्याज दर से इसे चुकाना होगा. इस तरह आपको हर महीने 42 हजार रुपये की किस्त चुकानी होगी.
एक बात ध्यान देने वाली यह है कि ब्याज दर पूरी तरह आपके क्रेडिट स्कोर पर तय की जाती है.
कितनी सैलरी पर खरीदें Toyota Innova Crysta?
अगर आप टोयोटा इनोवा क्रिस्टा खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो सलाह यही है कि 1 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी होने पर ही इस कार को खरीदें.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फीचर्स
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में लगे एलईडी हेडलैम्प्स गाड़ी को शानदार लुक देते हैं. इनोवा क्रिस्टा में 20.32 सेंटीमीटर डिस्प्ले लगा है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है. इससे आप अपने मोबाइल फोन को कार के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के G और GX वेरिएंट में 3 एयरबैग का फीचर दिया गया है. वहीं इसके VX और ZX वेरिएंट में 7 एयरबैग का फीचर दिया गया है. टोयोटा के नए वेरिएंट में भी सेफ्टी के लिए एयरबैग्स दिए गए हैं
यह भी पढ़ें:-
चीन में Xiaomi Electric SUV से उठा पर्दा, अभी भारत में लॉन्च करने का नहीं कोई प्लान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI