Toyota Fortuner On Down Payment and EMI: भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. फॉर्च्यूनर एक 7-सीटर कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 33 लाख 78 हजार रुपये से शुरू होकर 51 लाख 94 हजार रुपये तक जाती है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर का सबसे सस्ता मॉडल 4*2 पेट्रोल वेरिएंट है. अगर आप टोयोटा की इस 7-सीटर कार को लोन पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इसकी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं. कार के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 39.05 लाख रुपये है. इस गाड़ी को लोन पर खरीदने के लिए आपको 35.14 लाख रुपये का लोन मिलेगा.
टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी?
टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए 3.91 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इससे ज्यादा अमाउंट जमा करने से ये फायदा होगा कि आपको हर महीने जमा करने वाली EMI कम हो जाएगी. ये कार खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाता है तो आपको हर महीने 87,500 रुपये की किस्त भरनी होगी. इसके अलावा अगर फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो हर महीने करीब 73 हजार रुपये बैंक में जमा करने होंगे.
हर महीने कितने रुपये की EMI बनेगी?
टोयोटा की इस 7-सीटर कार खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से 63,400 रुपये की किस्त भरनी होगी. फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर 56,600 रुपये EMI के जमा करने होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. अलग-अलग बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें:-
Maruti Ertiga की ऑन-रोड कीमत क्या है? इस 7-सीटर कार को खरीदने के लिए कितने रुपये का लोन मिलेगा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI