Toyota Kirloskar Motor: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने खुलासा किया है कि वह 1 अप्रैल, 2024 से अपने मॉडल रेंज की कीमतों में वृद्धि करने जा रही है. यह कंपनी की कारों में इस साल होने वाली दूसरी बढ़ोतरी होगी, क्योंकि जनवरी 2024 में पहली बार टोयोटा ने कीमतों में बदलाव किया था. 


क्या है कीमत में बढ़ोतरी का कारण


टोयोटा के अनुसार, इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्चे में वृद्धि के कारण कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी. टोयोटा के अलावा, होंडा कार्स इंडिया और किआ इंडिया भी अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेंगी. आने वाले दिनों में अन्य ब्रांड भी अपनी कारों की कीमतों में इजाफे की घोषणा कर सकते हैं. 


इन कारों की बिक्री करती है टोयोटा


टोयोटा वर्तमान में देश भर में 11 मॉडल्स की बिक्री करती है, जिनमें ग्लैंजा, रुमियन, इनोवा हाइक्रॉस, वेलफायर, फॉर्च्यूनर, फॉर्च्यूनर लीजेंडर, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, लैंड क्रूजर, हिलक्स और इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं. इस लिस्ट में अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च होने वाली फ्रोंक्स-बेस्ड टैसर एसयूवी भी शामिल हो जाएगी.


कैसी होगी नई टैसर एसयूवी


अपकमिंग टैसर में फ्रोंक्स के समान ही इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (90 PS/113 Nm) शामिल है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जाएगा, और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100 PS/148 Nm) जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.


फीचर्स की बात करें तो टैसर में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल मिलने की उम्मीद है. साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और 360-डिग्री कैमरा मिल सकता है. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के अलावा टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 300 से होगा.


यह भी पढ़ें - 


टोयोटा लाएगी नई छोटी एसयूवी ‘FJ क्रूजर’, देखिए संभावित कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI