Tork Kratos-R Urban E-Bike: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी टॉर्क मोटर्स ने, अपनी इलेक्ट्रिक बाइक क्रैटोस-आर के लाइनअप में बढ़ोतरी करते हुए अर्बन ट्रिम वेरिएंट को पेश कर दिया, जिसकी कीमत 1.67 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है.
टॉर्क क्रेटोस-आर अर्बन इलेक्ट्रिक बाइक रेंज और टॉप स्पीड
मौजूदा क्रेटोस-आर मॉडल पर बेस्ड इस मॉडल को, शहरी क्षेत्र में डेली यूज के पर्पज तैयार किया गया है. वहीं इस बाइक में दिया गया 'सिटी' मोड इसे 100 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है.
टॉर्क क्रेटोस-आर अर्बन इलेक्ट्रिक बाइक पावर पैक
डिजाइन की बात करें तो, बाइक लगभग अपने मौजूदा रूप में ही है. साथ ही 'एक्सियल फ्लक्स' मोटर के साथ इसमें सेम 4.0 kWh ली-आयन बैटरी पैक दिया गया है. इसे तीन कलर ऑप्शन (स्ट्रीकी रेड, ओशनिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक) में ख़रीदा जा सकता है.
टॉर्क क्रेटोस-आर अर्बन इलेक्ट्रिक बाइक सेफ्टी फीचर्स
आने वाले कुछ समय में इस बाइक को खरीदने वाले ग्राहकों को मल्टी-राइड मोड, फास्ट चार्जिंग, इन-ऐप नेविगेशन, ब्लूटूथ पर लाइव डैशबोर्ड एक्सेस, एंटी-थेफ्ट सेफगार्ड्स और जियोफेंसिंग जैसे कई फीचर्स फ्री में दिए जायेंगे.
हालांकि ऑफर खत्म होने के बाद, अगर ग्राहक चाहे तो 20,000 रुपए दे कर इन फीचर्स को फिर चालू करवा सकता है. लेकिन इसे खरीदारी के छ महीने के अंदर ही करवाना होगा. कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग अपनी वेबसाइट पर 999 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू कर चुकी है और इसकी डिलीवरी स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी.
इनसे होगा मुकाबला
टॉर्क क्रेटोस इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देने के मामले में रिवोल्ट आरवी, ओबेन रोरर और हॉप ऑक्सो जैसी इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में मौजूद हैं.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बढ़ रहा क्रेज
भारत भी अब ई-मोबिलिटी से अछूता नहीं रहा, बल्कि पिछले कुछ सालों के आंकड़े देखें, तो इसमें लगातार बढ़ोतरी साफ-साफ देखी जा सकती है. चाहे टू-व्हीलर हो या फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन अब तेज रफ्तार से बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- New Honda CD110 Dream Deluxe 2023 ने बाजार में मारी एंट्री, पहले से मौजूद इन बाइक्स के लिए बजी खतरे की घंटी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI