4 Top Selling Mahindra SUVs: स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी 2023 के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कुल 30,358 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल के ये आंकड़ा 27,663 यूनिट्स की बिक्री का था. महिंद्रा ने साल दर साल 10 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है. हम यहां पर आपको मासिक बिक्री के आंकड़े और कंपनी की 4 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV's के बारे में बताने वाले हैं.

महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा बोलेरो फरवरी 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली कंपनी की SUV रही है. पिछले साल फरवरी में महिंद्रा ने 11,045 यूनिट्स की बिक्री किया था वहीं इस साल फरवरी में कुल 9,782 यूनिट्स ही बेचीं है. यानि कि इस यानी इसकी बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. बोलेरो में 75bhp की पॉवर जनरेट करने वाला 1.5L डीजल इंजन मिलता है. वहीं बोलेरो नियो 100bhp, की पॉवर जनरेट करने वाला 1.5L डीजल इंजन देखने को मिलता है. महिंद्रा जल्द ही देश में अपनी नई  बोलेरो नियो प्लस को 7 और 9-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश करेगी.

महिंद्रा स्कॉर्पियो

कंपनी ने पिछले महीने स्कॉर्पियो एसयूवी (स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक) की 6,950 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं पिछले साल फरवरी की तुलना में 2,610 यूनिट्स ज्यादा बिक्री के साथ 166 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. Mahindra Scorpio N में 2023bhp, 2.0L टर्बो पेट्रोल और 132bhp/175bhp, 2.2L डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. स्कॉर्पियो क्लासिक की बात करें तो 132बीएचपी, 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलताहै जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

महिंद्रा थार 

5,004 यूनिट्स की बिक्री के साथ, महिंद्रा थार फरवरी 2023 में तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली महिंद्रा एसयूवी बन गई. हालांकि, फरवरी 2022 की तुलना में इसकी बिक्री में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है.

महिंद्रा एक्सयूवी 700

महिंद्रा XUV700 की फरवरी 2022 में 4,138 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जो कि फरवरी 2023 में 9 फीसद बढ़कर 4,505 यूनिट्स हो गयी है. Mahindra XUV700 200bhp, 2.0L टर्बो पेट्रोल और 155bhp/185bhp, 2.2L टर्बो डीजल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें :- 2024 में लॉन्च होगी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, पॉवरफुल होगा इंजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI