नई दिल्ली: टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर, हर कोई चाहता है कि उसकी गाड़ी ज्यादा से ज्यादा माइलेज दे. काफी लोग ऐसे हैं जिन्हें रेगुलर बढ़िया माइलेज मिलती है जबकि काफी लोग ऐसे भी हैं जिनकी गाड़ी फ्यूल की खपत बहुत बढ़ा देती है, गाड़ी में कम माइलेज आने की कई वजह हो सकती हैं. तो अगर आप भी अपनी कार या बाइक की कम माइलेज से परेशान हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो आपकी गाड़ी की फ्यूल की खपत को कम कर सकते हैं. आइये जानते हैं-
1. नाइट्रोजन हवा
अगर आप अपनी गाड़ी के टायर्स में रेगुलर एयर प्रेशर सही नहीं रखते तो यह कम माइलेज का एक बड़ा कारण है. इसलिए हफ्ते में दो बार टायर प्रेशर चेक करायें. ऐसा करने से गाड़ी की माइलेज बेहतर होगी. आजकल तो नाइट्रोजन हवा फ्री में उपलब्ध है, ऐसे में टायर्स में अगर नाइट्रोजन हवा भरवा ली जाए तो माइलेज में इजाफा होता है और गाड़ी की परफॉरमेंस भी बेहतर बनती है.
2. क्लच का सही इस्तेमाल
कार हो या बाइक, बार-बार क्लच का इस्तेमाल करना फ्यूल की खपत को बढ़ा देता है और साथ ही क्लच प्लेट्स को भी भारी नुकसान पहुंचता है. इसलिए जब जरूरत हो तब ही क्लच का इस्तेमाल करें. इतना ही नहीं ड्राइव के दौरान एक्सिलरेटर पेडल को आराम से दबाएं, ऐसा करने से आपकी गाड़ी में फ्यूल की खपत कम होगी.
3. लोअर गियर में जानें से बचें
ड्राइव के दौरान लोअर गियर में आना पड़े तो एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं क्योकि ऐसा करने से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज में गिरावट आने लगती है. अगर आप भी अपनी कार की माइलेज में इजाफा चाहते हैं तो आज ही इन बातों पर गौर कीजिये, आपको नतीजे बेहतर मिलेंगे.
4. फालतू वजन लेकर न चलें
लोग अपनी गाड़ी में जरूरत से ज्यादा सामान रखते हैं, जिसकी वजह से गाड़ी का वजन बढ़ जाता है. और ऐसे में इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है जिसकी वजह से फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है. इसलिए अपनी गाड़ी में उतना ही सामान रखें जितनी आपको जरूरत है.
5. समय पर सर्विस, माइलेज में बढ़ोतरी
अक्सर लोग पैसे बचाने के चक्कर में लोकल जगह से अपनी गाड़ी की सर्विस करवा लेते हैं, साथ ही सस्ते और लोकल पार्ट्स भी डलवा लेते हैं जोकि आगे चलकर काफी नुकसानदायक साबित होते हैं. इसलिए सही जगह से सर्विस करायें और कोई भी सर्विस मिस न करें.
यह भी पढ़े-
Maruti Suzuki Vitara Brezza Review: क्या यह एक बेहतर पेट्रोल SUV साबित होगी? जानें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI