भारत में मिडिल क्लास परिवारों के लिए कार खरीदना आज भी एक बड़ा सपना होता है, लेकिन अगर आप सस्ती कार खरीदना चाहते हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि भारत के कौन-कौन से शहरों में कार खरीदने पर अच्छी खासी बचत हो सकती है.

दरअसल, जब हम कोई कार खरीदते हैं तो उसकी ऑन-रोड कीमत में सिर्फ गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत ही नहीं, बल्कि कई और चार्ज भी जुड़ जाते हैं-जैसे जीएसटी, रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन फीस और इंश्योरेंस. ये सभी चार्ज अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं, इसी वजह से एक ही कार की कीमत हर जगह अलग दिखती है.

इन 5 शहरों में कार खरीदना है सबसे सस्ता

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में कुछ शहर ऐसे हैं जहां कार खरीदना बाकी जगहों की तुलना में ज्यादा किफायती पड़ता है. जैसे हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, जहां कार पर सिर्फ 2.5 से 3 प्रतिशत तक ही रोड टैक्स लिया जाता है. इसकी तुलना में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में यही टैक्स 7 से 12 प्रतिशत तक हो सकता है. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कार की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपये है, तो शिमला में उसका रोड टैक्स करीब 12,500 से 15,000 रुपये होगा, जबकि दिल्ली में वही टैक्स 35,000 रुपये तक पहुंच सकता है. इस तरह शिमला में कार खरीदने से आप सीधे 20 से 25 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं.

पुदुच्चेरी 

  • सस्ती कार खरीदने के मामले में एक और जगह पुदुच्चेरी है, जो एक केंद्र शासित प्रदेश है. यहां रोड टैक्स काफी कम है और छोटी कारों पर ये सिर्फ 4 से 6 प्रतिशत के बीच होता है. ऐसे में दिल्ली या मुंबई में जो कार 6 से 7 लाख रुपये की ऑन-रोड कीमत पर मिलती है, वही कार पुदुच्चेरी में 50 से 70 हजार रुपये तक सस्ती मिल सकती है.

चंडीगढ़ और गुरुग्राम 

  • चंडीगढ़ भी एक अच्छा विकल्प है, जहां पर रोड टैक्स 3 से 6 प्रतिशत के बीच रहता है. यह शहर दिल्ली के भी करीब है, इसलिए यहां से गाड़ी खरीदना सुविधाजनक भी है और किफायती भी. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी कार खरीदना फायदेमंद हो सकता है. यहां रोड टैक्स आमतौर पर 5 से 10 प्रतिशत के बीच होता है, जो उत्तर भारत के कई दूसरे राज्यों की तुलना में कम है.

गंगटोक में भी की जा सकती है बचत 

  • पूर्वोत्तर भारत का सुंदर शहर गंगटोक यानी सिक्किम की राजधानी भी कार खरीदने के लिहाज से एक अच्छा विकल्प है. यहां रोड टैक्स भी काफी कम है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी काफी आसान मानी जाती है. गंगटोक में एक मिड-रेंज कार खरीदने पर दिल्ली या बेंगलुरु की तुलना में करीब 25 से 35 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है.

इन शहरों में कार खरीदना पड़ता है महंगा 

  • अब अगर हम दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों की बात करें, तो यहां कार खरीदना थोड़ा महंगा पड़ता है. दिल्ली में कार पर 7 से 10 प्रतिशत, मुंबई में 10 से 12 प्रतिशत और बेंगलुरु में 10 से 13 प्रतिशत तक का रोड टैक्स लगता है. इन शहरों में अगर आप 5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली कार खरीदते हैं, तो उसकी ऑन-रोड कीमत करीब 5.5 से 6 लाख रुपये तक हो सकती है. इसके विपरीत, शिमला, पुदुच्चेरी और चंडीगढ़ जैसे शहरों में वही कार 5 से 5.3 लाख रुपये में मिल सकती है. यानी आप एक साधारण कार खरीदने में ही कम से कम 50 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Volkswagen ने इस पॉपुलर कार का रेड कलर एडिशन किया लॉन्च, जानिए क्या है कीमत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI