पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसकी गाड़ी जबरदस्त माइलेज दे ताकि कम पैसों में ज्यादा दूरी तय की जा सके. लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप ड्राइविंग के दौरान फ्यूल की अच्छी खासी बचत कर सकते हैं. कार चलाते समय कई ऐसी बाते हैं, जिनका ध्यान रखकर आप कार में ईंधन की बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

बदलें ड्राइविंग का तरीकाअगर आप अपनी कार का फ्यूल बचाना चाहते हैं तो इसका सबसे आसान तरीका है कि गाड़ी तय की गई स्पीड पर ही चलाएं. 50kmph से ज्यादा की स्पीड बढ़ाते हैं तो हर आठ किमी प्रति घंटे की स्पीड से 4 रुपये से ज्यादा प्रति लीटर फ्यूल खर्च बढ़ाती है. ऐसे में गाड़ी को तय स्पीड पर ही चलाएं.

अगले वाहन से बनाएं उचित दूरीड्राइविंग के दौरान फ्यूल बढ़ाने का एक तरीका ये भी है कि आप अपने आगे चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाए रखें. इससे आपको बार-बार ब्रेक नहीं दबाने पड़ेंगे. अगर आप गाड़ी के बिल्कुल पीछे गाड़ी चलाएंगे तो आपको बार-बार एक्सेलेरेटर और ब्रेक दबाने पड़ेंगे जिससे न सिर्फ कार के इंजन पर फर्क पड़ेगा बल्कि ईंधन भी ज्यादा खर्च होगा.

एकदम न बढ़ाएं स्पीडजब भी आप कार चलाएं तो याद रखें स्पीड एकदम से नहीं बढ़ाएं, बल्कि धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाएं. ऐसा करने से आपकी कार उतना ही फ्यूल लेगी जितनी जरूरत होगी. अगर आप स्पीड एकदम से बढ़ाते हैं तो कार ज्यादा फ्यूल लेगी. इसके अलावा टायर्स भी जल्दी ही घिस जाएंगे.

एक स्पीड में चलाएं कारजब भी आप कार की स्पीड कम ज्यादा करते हैं तो इससे फ्यूल ज्यादा खर्च होता है. आपको चाहिए कि हमेशा एक ही स्पीड में कार चलाएं. एक्सेलेरेट पर पैर को लगातार रखने से इंजन तक फ्यूल समान बहाव से पहुंचता है. हमेशा याद रखें कि चढ़ाई के समय स्पीड को कम ही रहने दें और ढलान पर स्पीड को कम न करें, इससे भी आप फ्यूल की बचत कर सकते हैं. ज्यादा देर तक न खड़ी रखें स्टार्ट कारअक्सर ऐसा होता है कि लोग मंजिल पर पहुंचने के बाद भी कार को काफी देर तक स्टार्ट ही रहने देते हैं. कभी भी गाड़ी को एक मिनट से ज्यादा स्टार्ट नहीं खड़े रहने देना चाहिए. इससे फ्यूल बर्बाद होता है. कई लोग मानते हैं कि सर्दियों में गाड़ी ठंडी हो जाती है इसलिए उसे गर्म करने के लिए इंजन को कुछ देर चालू रखना पड़ता है. लेकिन ये पहले की बात थी अब जो गाड़ियां आ रही हैं उनमें ऐसा करने की जरूरत नहीं होती है.

ये भी पढ़ें

Car Tips: अपनी CNG कार में ऐसे बढ़ाएं माइलेज, बेहद काम के हैं ये टिप्स

Car Washing Tips: अब कार धोने के लिए नहीं करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत, ये टिप्स करेंगे काम आसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI