कार में घूमना तो हम सभी को पसंद है लेकिन जब सफ़र के दौरान कार का टायर पंचर जाए तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ज्यादा दिक्कत तब होती है जब आप पंचर टायर को बदल नहीं पाते और आपका काफी समय बर्बाद हो जाता है. लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी गाड़ी के पंचर टायर को आसानी से 15 मिनट में बदल सकते हैं. आइये जानते
सबसे पहले करें ये कामअगर कभी आपकी गाड़ी बीच रास्ते में पंचर हो जाए तो सबसे पहले गाड़ी को साइड में लगाएं या फिर किसी खुली जगह पर कार को साइड में लगाने के बाद रेंच की मदद से पंचर हुए टायर के नट्स को ढीला करें. कई बार अक्सर नट्स काफी टाइट होते हैं इसलिए सबसे पहले उन्हें ढीला करना होगा, लेकिन ध्यान रहे सभी नट्स को पूरी तरह से न निकालें, वरना गाड़ी का बैलेंस बिगड़ सकता है.
जैक को अच्छे से करें सेटउसके बाद जैक लगाना शुरू करें, जैक को सही तरीके से सेट करें, इस बात का पूरा ध्यान रखें कि जैक को ठीक तरह से फिट करें वरनाजैक गिर सकता है या कार का बैलेंस बिगड़ सकता है और आपको चोट लग सकती है. इसके बाद आराम से जैक को उठाएं और टायर्स के सभी नट्स को पूरी तरह से खोलकर, पंचर टायर को बाहर निकालें.
सावधानी से करें फिटउसके बाद सही टायर को सावधानी से फिट करें. लेकिन जोर से या झटका देकर टायर को फिट न करें. जब टायर ठीक से लग जाए तब एक-एक नट को फिट करें. उसके बाद किसी पेट्रोल पंप जाकर टायर में सही तरीके से हवा भरवा लें.
हैंड ब्रेक लगाकर धीरे करें रफ्तारएक बात का ध्यान रखें अगर चलते-चलते आपकी कार पंचर हो जाए तो आप हैंड ब्रेक लगाकर गाड़ी की स्पीड धीरे करें, सेफ्टी के लिए आप अपनी कार में ट्यूबलेस टायर्स का इस्तेमाल करें, क्योंकि पंचर होने पर ये टायर गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने नहीं देते.
ये भी पढ़ें
Driving Tips: अगर रात में करनी पड़ रही है ड्राइविंग तो याद रखें ये जरूरी टिप्स
Car Tips: बारिश में ऐसे करें अपनी कार की केयर, बहुत काम आएंगे ये टिप्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI