Fastest Electric Cars in India: कुछ साल पहले तक 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 7 सेकेंड से कम में पकड़ना सिर्फ लग्जरी सेडान या महंगी SUV तक ही सीमित था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. भारत में जो तीन सबसे तेज कारें हैं, वे अब इलेक्ट्रिक हैं और खास बात यह है कि ये मेड-इन-इंडिया हैं और आम खरीदार इन्हें खरीद सकते हैं.

इन तीनों मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV में शामिल हैं टाटा हैरियर ईवी, महिंद्रा BE 6 और महिंद्रा XUV 9e. ये कारें 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 6.3 से 6.7 सेकंड में छू लेती हैं. इनकी कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होकर 30.50 लाख रुपये तक जाती है. आइए जानते हैं कि ये तीनों EV कैसे भारत की ऑटो इंडस्ट्री में एक नया मुकाम तय कर रही हैं.

1. Tata Harrier EV

Tata Harrier EV टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे तेज और दमदार इलेक्ट्रिक SUV है. इसे 3 जून 2025 को लॉन्च किया गया था. यह SUV केवल 6.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी कीमत 21.49 लाख से 27.05 रुपये लाख के बीच है. इसमें दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं-65 kWh और 75 kWh, जो 627 किमी (ARAI प्रमाणित) रेंज देते हैं.

2. Harrier EV 

Harrier EV को टाटा की Gen-2 EV आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है, जो ड्यूल मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सपोर्ट करता है. इसका मतलब है कि यह कार केवल तेज ही नहीं, बल्कि बेहतर ग्रिप और स्टेबिलिटी भी प्रदान करती है. टाटा ने इस कार के माध्यम से यह साबित किया है कि उनकी इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ अब केवल इको-फ्रेंडली नहीं, बल्कि डायनामिक और ड्रीम कार्स की श्रेणी में आती हैं.

3. Mahindra XUV 9e

Mahindra XUV 9e एक स्पोर्टी लुक और तेज परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. यह गाड़ी 6.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी कीमत 21.90 लाख से 30.50 लाख रुपये के बीच है. इसमें भी दो बैटरी विकल्प मिलते हैं- 59 kWh और 79 kWh, जो 542 किमी से 656 किमी तक की रेंज ऑफर करते हैं.

XUV 9e को महिंद्रा की नई INGLO EV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसमें कूपे-जैसी स्पोर्टी बॉडी, तकनीकी रूप से एडवांस केबिन, और फास्ट चार्जिंग जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं. 

 बदल रही है EV की परिभाषा

बता दें कि आज के समय में EV की परिभाषा तेजी से बदल रही है. जहां पहले इलेक्ट्रिक गाड़ियों को केवल पैसे बचाने और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प के रूप में देखा जाता था, वहीं अब ये गाड़ियां हाई परफॉर्मेंस देती हैं. आज EV सेगमेंट BMW, ऑडी और मर्सिडीज जैसी हाई-एंड कंपनियों को सीधे टक्कर दे रहा है. अब 20 से 30 लाख की कीमत में भी ग्राहक को स्पीड, लक्जरी और स्मार्ट फीचर्स का फुल कॉम्बिनेशन मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: कितना अमीर होगा शख्स कि हेलीकॉप्टर से कार खरीदने पहुंचा? सोचिए कितनी होगी गाड़ी की कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI