कार में सफर करना सभी को पसंद है होता है, काफी लोग ऐसे होते हैं जो हमेशा अपनी कार की केयर करते हैं. इस समय बाजार में कारों के लिए कई एक्सेसरीज/डिवाइसेस आपको देखने को मिल जाएंगी, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ खास कार एक्सेसरीज/डिवाइसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती हैं.


पोर्टेबल एयर कंप्रेसर
कार हो या बाइक कई बार सफ़र के दौरान टायर्स में हवा कम हो जाती हो या टायर पंचर हो जाता है. पंचर किट की मदद से टायर को रिपेयर तो किया जा सकता है लेकिन हवा भरने के लिए सोचना पड़ता है. ऐसे में Mi का नया पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर काफी काम का डिवाइस है. यह बेहद कॉम्पैक्ट है, इसे चार्ज करके आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पंप बिल्ट-इन लिथियम बैटरी के साथ आता है.


Mi पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर अलॉय डाई-कास्टिंग सिलेंडर से लैस है जिसकी मदद से इसमें 150 पीएसआई तक का प्रैशर बनता है, इस प्रैशर की मदद से कार बाइक,साइकल और फुटबॉल के टायर में हवा भरने के लिए काफी होता है. यह डिवाइस टायर के प्रेशर को माप भी सकता है और खुद से एडजस्ट भी कर सकता है. इसमें एक लईडी लाइट भी मिलती है. इसके अलावा इसमें एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इस डिवाइस की कीमत 2,499 रखी गई है.


वैक्यूम क्लीनर
कार की सफाई बेहद जरूरी है, रेगुलर सफाई से कार नई जैसी बनी रहती है.बेहतर सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर सबसे बढ़िया माना जाता है, क्योंकि इससे कार के उन हिस्सों की भी सफाई होती है जहां आपका हाथ नहीं जा पाता. स्मार्ट प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी यूफी बाइ अंकर का खास वैक्यूम क्लीनर–होमवैक एच11 प्योर एक बढ़िया प्रोडक्ट है. यह एक पूरी तरह से कॉर्डलेस मॉडल है. इसे आप अपनी कार के अलावा घर पर भी यूज़ कर सकते हैं. क्लीनिंग के लिए इसमें बेहतरीन सक्शन पावर और ओजोन प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी को शामिल किया है. इसमें USB चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. इसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा है और यह बारीकी से सफाई करता है. इसका वजन 0.58 ग्राम है और साइज़ कॉम्पैक्ट है जिसकी वजह से इसे आसानी से कहीं भी रख सकते हैं.


इसमें 5500 पीए की दमदार सक्शन कैपिसिटी है, ताकि यह हर तरह की गंदगी को बाहर निकाल सके. इसमें विभिन्न अटैचमेंट और एक्सटेंशन नोजल्स मिलते हैं जिससे आप हर तरह के कचरे को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसमें लगी ओज़ोन एयर प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से यह आस-पास की जगहों में बदबू को खत्म कर सकता है. होमवैक एच11 प्योर वैक्यूम क्लीनर की कीमत 3999 रूपये है. इसे आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. अगर आप एक बढ़िया वैक्यूम क्लीनर की तलाश में हैं तो यूफी बाइ अंकर वैक्यूम क्लीनर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है.


कार एयर प्यूरीफायर
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए कार में एयर प्यूरीफायर रखना अब बेहद जरूरी हो चला है, ताकि कार में सफ़र को बेहतर बनाया जा सके. वैसे तो इस समय मार्केट में कई एयर प्यूरीफायर आपको मिल जायेंगे लेकिन अगर केंट कंपनी का मैजिक कार एयर प्यूरीफायर काफी किफायती और असरदार डिवाइस है, इस एयर प्यूरीफायर की मदद से कार के कैबिन में धूल, केमिकल, वायरस और दुर्गंध को दूर किया जा सकता है. यह कार एयर प्यूरीफायर 30 मिनट में एक्यूआई को 250 से 40 तक ला सकता है.


इस डिवाइस को आप अपनी कार में आसानी से कनेक्ट करके रख सकते हैं. इसके साथ 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट है. इसका डिजाइन बेहद कॉम्पैक्ट है. इसके अलावा इसमें कार्बन फिल्टर भी दिया है. यह डिवाइस काफी अच्छे तरीके से काम करता है. केंट मैजिक कार एयर प्यूरीफायर की कीमत 7,999 रुपये है. अगर आप एक भरोसेमंद एयर प्यूरीफायर की तलाश में हैं तो केंट मैजिक कार एयर प्यूरीफायर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है.


ये भी पढ़ें


अपनी पुरानी कार बेचते समय इन बातों का रखें ध्यान, इन टिप्स के जरिए मिलेंगे अच्छे दाम

कार को फिट रखने के 5 तरीके, नहीं बढ़ेगा मेंटनेंस का खर्चा

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI