कोरोना काल में ऑटो इंडस्ट्री अब रफ्तार पकड़ने लगी है. फेस्टिव सीजन में कंपनियों ने अच्छी कमाई की, हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार बिक्री थोड़ी कम रही. वहीं आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में कई नई बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं. इसमें एडवेंचर्स बाइक्स से लेकर स्कूटर तक शामिल हैं. आइए जानते हैं कि आने वाले समय में कौन-कौनसी बाइक्स बाजार में दस्तक देंगी.


Hero XPulse 200T
हीरो मोटोकॉर्प दिसंबर में Hero एक्सपल्स 200T को बाजार में उतार सकती है. इसमें 199 CC का ऑयल- कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 18 बीएचपी की पावर और 16 एनएस का टॉर्क जनेरेट करता है. हीरो की इस बाइक की कीमत एक लाख से ऊपर तक हो सकती है.


KTM 250 Adventure
KTM अगले महीने अपनी नई बाइक 250 एडवेंचर लॉन्च कर सकती है. ये बाइक खास उन लोगों के लिए है जो एडवेंचर्स के शौकीन होते हैं. कंपनी ने इस बाइक में 248 CC का सिंगल सिलैंडर इंजन दिया है. इसमें 5.0 इंच का ब्लैक एंड व्हाइट TFT डिस्प्ले दिया गया है. इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. KTM 250 एडवेंचर की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये तक हो सकती है.


Honda CBR 300R
होंडा भी अपनी नई शानदार बाइक CBR 300R लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इस बाइक को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. होंडा की इस बाइक में 286 CC का इंजन दिया गया है, जो कि 30.4 बीएचपी की पावर और 27.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में दो से सवा दो लाख के बीच हो सकती है.


TVS Victor BS6
इन बाइक्स के अलावा टीवीएस भी अपनी पॉपुलर बाइक विक्टर को बाजार में फिर से उतारने जा रही है. ये बाइक बीएस 6 नॉर्म्स के अनुरूप होगी. टीवीएस विक्टर में 109.7 CC का इंजन दिया गया है, जो कि 9.46 का पावर और 9.4 एनएम का टॉर्क जनेरट करता है. इस बाइक की कीमत 56000 से 60000 रुपये तक हो सकती है.


Aprilia SXR 125
इन बाइक्स के अलावा बाजार में जल्द ही एक नया स्कूटर भी देखने को मिलेगा. Aprilia जल्द ही अपना स्कूटर SXR 125 लॉन्च करने जा रही है. इसमें 125 CC का इंजन दिया गया है जो 9.4 बीएचपी पावर और 8.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस स्कूटर की कीमत एक लाख के आस-पास हो सकती है.


ये भी पढ़ें


त्योहार पर डिमांड में रहे ये दो पहिया वाहन, जानिए टॉप 10 बेस्ट सेलिंग टू व्हीलर

कमाई के मामले में Hero Splendor का दबदबा, जानें कौन से नंबर पर रहे ये टूव्हीलर

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI