कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में हुए ऑटो इंड्रस्टी को नुकसान की भरपाई कंपनियां फेस्टिव सीजन में करना चाहेंगी. इस सीजन में ऑटो इंड्रस्टी को अच्छी बिक्री की उम्मीद है. वहीं देश की प्रमुख कार कंपनियों ने सीजन के शुरू होने से पहले ही अपनी कारें लॉन्च करना शुरू कर दिया है और कई कार अभी लॉन्च होना बाकी हैं. जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.


Hyundai Elite i20
Elite i20 के पहले वर्जन ने मार्केट में धूम मचाई थी और बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए थे. इसी साल फरवरी में कंपनी ने Elite i20 का तीसरा वर्जन लॉन्च किया था, जो लोगों को खूब पसंद आया. वहीं अब माना जा रहा है कि Elite i20 का यह मॉडल फेस्टिव सीजन में इंडियन कस्टमर के लिए उपलब्ध हो जाएगा. वहीं कंपनी इस महीने i20 का एक और नया वर्जन लॉन्च करेगी, जो नंवबर तक बाजार में दस्तक देगी.


Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना लोहा मनवाया है. वहीं अब ये कार इस फेस्टिव सीजन में एक बार फिर धूम मचाने आ रही है. जल्द ही स्विफ्ट का अपडेट वर्जन लॉन्च होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसके लुक में कोई खास चेंज नहीं किया है, बल्कि इसके मौजूदा k12 इंजन में पावरट्रेन जोड़कर इसकी पावर बढ़ाई जा सकती है. मारुति इस महीने के आखिर में इस कार को लॉन्च कर सकती है.


BMW 2 series Gran Coupe
लग्जरी कार मेकिंग कंपनी बीएमडब्ल्यू भारत में एक नया एंट्री-लेवल व्हीकल लॉन्च करने जा रही है. नई बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज कंपनी की सबसे सस्ती पेशकशों में से एक होगी. 2 सीरीज ग्रैन कूप बीएमडब्ल्यू एक्स 1 के समान प्लेटफॉर्म का यूज करेगा. कार पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन में उपलब्ध होगी, लेकिन भारतीय कस्टमर को यह केवल 2.0-लीटर इंजन के साथ डीजल वर्जन में ही अवेलेबल होगी.


Audi Q2
ऑटो इंड्रस्टी में मंदी की वजह से सभी लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी इस समय मिडिल क्लास लोगों के लिए कार बनाना चाहती हैं. जिसके चलते ऑडी पहली बार लग्जरी सेगमेंट में अपनी कार लॉन्च करने जा रहा है, जो कि मिडिल क्लास परिवार के लिए होगी. ऑडी की इस कार की 2 लाख रुपये में प्री-बुकिंग कराई जा सकती है. ऑडी अपनी इस कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन का यूज करेगी, जो कि 'Quattro' टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा. ऑडी अपनी इस नई कार में बेहतर कंट्रोल के लिए चारों पहिए में ड्राइव सिस्टम देगा.


Tata Altroz Turbo variant
टाटा मोटर्स की Altroz ने अपनी ही कंपनी की अन्य कारों को बिक्री में पीछे छोड़ दिया है. जब इस कार का पेट्रोल वेरिएंट मार्केट मे आया था तो थोड़ा कम ताकत का लग रहा था. जिसके चलते कंपनी एक नया पेट्रोल वेरिएंट जल्द ही लॉन्च कर सकती है. जिसमें 1,109 सीसी रेवोट्रॉन तीन-सिलेंडर इंजन होगा, जो 5,500 आरपीएम पर 108 पीएस पावर और 140 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगा.


ये भी पढ़ें


त्योहारों से पहले Mahindra की इन कारों पर मिल रही 3 लाख तक की छूट, ये कंपनी भी दे रही डिस्काउंट

हर पांच मिनट में बिकती है Hyundai की ये कार, भारतीय बाजार में इसे देती है टक्कर

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI