नई दिल्ली: देश और दुनिया में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान होकर भी तमाम लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख कर रहे हैं. देश में बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद कर रहे हैं, जो बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ बाजार में उतारे गए हैं. इनकी कीमत भी आम आदमी के बजट में फिट बैठ सकती है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हैं. अगर आप भी इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ बेहतरीन विकल्पों के बारे में जान लीजिए.
HERO ELECTRIC DASHहीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर आप 60 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं. बेहतरीन बैटरी बैकअप वाले इस स्कूटर में एलइडी हेडलैंप, रिमोट बूट ओपनिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. शानदार डिजाइन वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 65,000 रुपये है. हीरो कंपनी ने इसके अलावा भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के कई मॉडल बाजार में उतारे हैं, जिनकी कीमत अलग-अलग है.
OKINAWA I-PRAISEओकिनावा ने पिछले कुछ सालों में बाजार में कई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश किए हैं, जो जबरदस्त बैटरी बैकअप से लैस हैं. इसके I-PRAISE स्कूटर की बात करें, तो इसमें 3.3 kWh की बैटरी है, जो 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. एक बार फुल चार्ज करने पर आप इससे 160 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं. इस स्कूटर को एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए मॉनिटर कर सकते हैं. कीमत की बात करें, तो इसे आप करीब 1.15 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.
TVS IQUBEइलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मामले में टीवीएस कंपनी भी पीछे नहीं है. टीवीएस IQUBE स्कूटर में 4.5 kWh की जबरदस्त बैटरी दी गई है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर आप 75 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित इस स्कूटर की डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है. अगर कीमत की बात करें, तो इस स्कूटर को आप करीब 1.15 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI