Diesel Cars in India: भारत में मारुति और फॉक्सवैगन अपनी डीजल कारों को बनाना बंद कर चुकी हैं अब अन्य कंपनियां भी इस और जाने का सोच रही हैं इन कार निर्माता कंपनियों में होंडा और हुंडई भी जल्द शामिल हो सकती है. इन कंपनियों की अमेज से लेकर हुंडई आई20 जैसी कारें इस दायरे में आ सकतीं हैं.


होंडा सिटी


हाल ही में कंपनी ने अपनी होंडा सिटी सेडान कार को हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ अपडेट कर चुकी है अब कंपनी इस कार के डीजल इंजन वाले वेरिएंट को बंद करने की सोच रही है जानकारी के मुताबिक, कंपनी अगले साल के शुरुआत तक इस कार के डीजल वेरिएंट को बंद कर सकती है वर्तमान में यह कार 1.5-L डीजल इंजन के साथ आती है जो 97.89hp की पावर और 200Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है वहीं इसका 1.5-L पेट्रोल इंजन 119.35hp की पावर के साथ 145Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है, के विकल्प में मौजूद है.


होंडा अमेज


कंपनी इस सेडान कार के डीजल मॉडल को भी बंद करने वाली है इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें स्लोपिंग रूफ, LED हेडलाइट्स और 15-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए जाते हैं वहीं केबिन में दो एयरबैग, पांच सीटें और 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल मौजूद है इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-L डीजल इंजन दिया जाता है जो 79.12hp की पावर 160Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है और 1.2-L पेट्रोल इंजन पर 88.5hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है


होंडा WR-V


ये कार इस समय दुनियाभर में अपनी सेफ्टी रेटिंग की वजह से चर्चा में है हाल ही में हुए लैटिन NCAP के क्रैश टेस्ट में इस कार को सिर्फ एक स्टार दिया गया है लेकिन भारत में इस कार की जबरदस्त मांग है अगले साल अप्रैल 2023 से पहले होंडा अपनी इस कार के डीजल मॉडल का उत्पादन बंद करने वाली है  फिर यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी.


हुंडई i20


कार निर्माता कंपनी हुंडई भी अपनी कुछ डीजल कारों के उत्पादन को बंद करने वाली है रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस साल के आखिरी तक अपनी डीजल कार हुंडई i20 का उत्पादन बंद कर देगी. इसके बाद यह कार केवल 1.0 L TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ ही मिलेगी जो 118hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है.


यह भी पढ़ें- 160 सीसी सेगमेंट में ये दो धांसू बाइक, जानिए आपके लिए कौन सी है बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI