नई दिल्लीः भारत की अर्थव्यवस्था के विकास में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री का काफी बड़ा योगदान है. वर्तमान समय में ज्यादातर देशों की नजर भारत में लगातार बढ़ रही ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर है. इसी के चलते देश और दुनिया की कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनी भारत में अपने नए अपकमिंग वाहन उतारने की तैयारी में हैं.


पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को कुछ समय के लिए रोक दिया था. जिससे की इस साल इंडस्ट्री की ग्रोथ काफी हद तक प्रभावित हुई. वहीं अब कंपनियों ने आने वाले साल 2021 के लिए अपनी कमर पूरी तरह कस ली है. अगले साल तमाम ब्रांड्स अपनी कारों को बाजार में उतारने के लिए तैयार हैं. इनमें कई ऐसी कारें भी शामिल हैं, जिनकी कीमत 5 से 30 लाख रुपए तक हैं.


Maruti Suzuki Jimny


भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Jimny फरवरी 2021 तक लॉन्च होने की संभावना है. जिसकी कीमत 6 से 9 लाख के बीच हो सकती है. सुजुकी जिम्नी एक ऐसी कार है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. यह एक ऐसी कार है जिसका चार दशकों से अधिक समय से उत्पादन रहा है. जो फॉक्सवैगन बीटल और लैंड रोवर डिफेंडर जैसे सबसे लंबे समय तक चलने वाले ब्रांड के बीच खुद के लिए जगह बना रही है. जापानी कार निर्माता को इस साल के अंत में चौथी पीढ़ी के जिम्नी लाने की उम्मीद है.


Maruti Suzuki WagonR EV


कार निर्माता Maruti Suzuki की WagonR EV के साल 2021 के नवंबर में भारतीय बाजार में आने की उम्मीद की जा रही है. इसकी कीमत 7 से 10 लाख तक हो सकती है. मारुति सुजुकी की वैगनआर भारत की पसंदीदा छोटी पारिवारिक कार में से एक रही है. बीते साल के अंत में, मारुति सुजुकी ने नई दिल्ली में एमओडब्ल्यूई शिखर सम्मेलन में एक इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप वाहन का प्रदर्शन किया था. मारुति ने कार के फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, और न ही इस बात की पुष्टि की गई है कि क्या कार को एक फास्ट-चार्ज प्लग-इन स्टेशन के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है, लेकिन यह निश्चित रूप से भारत की सबसे सस्ती पारिवारिक इलेक्ट्रिक कार होगी.


Hyundai Santa Fe


वाहन निर्माता कंपनी Hyundai भारत में लंबे समय से अपनी कारों को उतार रही है. वहीं भारत में एक बड़ा वर्ग Hyundai की कारों से काफी प्रभावित रहा है. आने वाले साल 2021 के फरवरी महीने में Hyundai Santa Fe के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. जिसकी शुरुआती कीमत 26 से 30 लाख तक आंकी जा रही है. Hyundai Santa Fe को तीन इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जा सकता है. जिसमें एक 197bhp इंजन पावर के साथ 2.2-लीटर डीजल, एक 2.0-लीटर डीजल और एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है. यह सभी तीनों इंजन 8-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाएंगे.


Kia Rio


वाहन निर्माता कंपनी Kia ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना पहला मॉडल सेल्टोस एसयूवी को इस साल अगस्त में लॉन्च किया था. हालांकि, किआ के पास भारत में लॉच करने के लिए कार्निवल, स्पोर्टेज और रियो हैचबैक जैसे अन्य मॉडल हैं. वहीं Kia अगले साल 2021 के नवंबर में भारत में Kia Rio को उतार सकता है. भारतीय भाजार में इसकी कीमत 6 से 7 लाख तक आंकी जा रही है. किआ रियो काफी स्पोर्टी लगती है, और यह हुंडई i20 पर आधारित है. इसमें हेडलैम्प्स में DRLs की सुविधा दी गई है, और इसमें कॉर्नरिंग लैंप भी मिलता है. नीचे की तरफ गोल फॉग लैंप सेट भी दिया गया है.


Tata Gravitas


भारतीय वाहन निर्माण के क्षेत्र में Tata का सराहनीय योगदान रहा है. साल 2021 के मार्च में Tata Gravitas के लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. जिसकी कीमत 17 से 20 लाख तक आंकी जा रही है. कार को पावर देने के लिए 2.0-लीटर का Kyrotec डीजल इंजन मिलेगा, जो 167bhp का पावर जैनरेट करेगा.


इसे भी पढ़ेंः
देश में अगले साल लॉन्च होंगी ये लग्जरी कारें, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप


Kia Sonet iMT review: जानें क्या बनाता है इसे खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI