Safest Hatchback Cars: कार के फीचर्स को लेकर अब ग्राहक बहुत जागरुक हो गए हैं. कार खरीदते वक्त लोगों का ज्यादा फोकस अब गाड़ी के सुरक्षा फीचर्स पर होता है. यही कारण है कि कार कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स में अब पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स ऑफर कर रही हैं. हम आपको भारत में मिलने वाली सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगी.


Tata Altroz



  • Tata Altroz की ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग ‘5 स्टार’ है.

  • इसमें 1.2लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 108 बीएचपी की पावर आउटपुट और 140 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है.

  • ट्रांसमिशन के लिए इस मॉडल को केवल पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है.

  • 2L टर्बोचार्ज्ड BS6 पेट्रोल इंजन से लैस Altroz ​​i-Turbo को नए हार्बर ब्लू रंग में लॉन्च किया गया है जो कि XM + से वेरिएंट में उपलब्ध है.

  • इस कार में मल्टी ड्राइव मोड मिलते हैं जिनमें स्पोर्ट और सिटी शामिल है.

  • नई अल्ट्रोज़ में ब्लैक और लाइट ग्रे इंटीरियर्स मिलता है.

  • एक्सप्रेस कूल, पर्सनलाइज्ड स्क्रीन वॉलपेपर, वन शॉट पावर विंडो, हर्मन का 8 स्पीकर साउंड सिस्टम कार में दिया गया है.


Tata Tiago



  • इसकी ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग‘4 स्टार’ है.

  • Tata Tiago में 1199cc का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 84.48 Hp की पावर और 3300 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

  • यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है.

  • ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Tata Tiago के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.

  • सस्पेंशन की बात करें तो Tiago के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोअर विशबॉन, मैकरफर्शन (ड्यूल पाथ) स्ट्रट टाइप सस्पेंशन दिया गया है.

  • रियर में क्वाइल स्प्रिंग माउटेंड ऑन हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है.


यह भी पढ़ें:


Long Drive Tips: रात में कार से कर रहे हैं लंबी यात्रा तो पढ़ें ये टिप्स, आरामदायक होगा सफर


ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की अक्टूबर से शुरू होगी डिलीवरी, 500 रुपये से भी कम में कराएं बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI