नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद नई कार खरीदना थोड़ा मुश्किल हो गया है. लेकिन इस दौर में भी आप सस्ती कार खरीद सकते हैं. हम आपको सस्ती कार के ऑप्शन बताएंगे जो आपकी पसंद बन सकते हैं.
Renault Kwid Kwid अपने स्पोर्टी डिजाइन और बढ़िया स्पेस की वजह से काफी पसंद की जाती है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 2.95 लाख रुपये से शुरू होती है. हाल ही में कंपनी ने इसे नये डिजाइन के साथ बाजार में उतारा है. Kwid का कैबिन फ्रेश और बढ़िया लगता है इसमें कई अच्छे फीचर्स हैं. Kwid की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 2.92 लाख रुपये से लेकर 4.63 लाख रुपये के बीच है. Kwid में भी 800 cc और 999cc इंजन ऑप्शन मिलते हैं.
Maruti Suzuki Alto Alto अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कार भी है. इसकी दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 2.94 लाख रुपये से 4.36 लाख रुपये तक है. यह कार सिर्फ 800cc इंजन में ही उपलब्ध है. Alto में स्मार्टप्ले स्टूडियो (17.8 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम) लगा है, यह एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD,रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमांडर जैसे सेफ्टी फींचर्स मिलते हैं. कार में स्पेस ठीक है, इसमें 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं.
Datsun RediGo नई फेसलिफ्ट Redi-GO डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स के मामले अब पहले से ज्यादा स्मार्ट नज़र आ रही है. इस कार में 800 cc और 999cc इंजन ऑप्शन मिलते हैं. नई फेसलिफ्ट Redi-GO में 800 cc और 999cc इंजन ऑप्शन मिलते हैं. कार की कीमत 2.83 लाख रुपये से लेकर 4.77 लाख रुपये तक है.
ये भी पढ़ें
जुलाई के महीने Maruti Suzuki की ये कारें ग्राहकों को आईं सबसे ज्यादा पसंद, देखें लिस्ट कार सर्विस कराते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना पड़ सकता है महंगाCar loan Information:
Calculate Car Loan EMI